फिलीपींस में तूफान ‘गेमी’ का कहर, कई उड़ाने हुई रद्द; अब तक 12 की गई जान

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Philippines Typhoon Gaemi: फिलीपींस में तूफान ‘गेमी’ का व्य़ापक असर नजर आ रहा है. फिलीपींस में भारी बारिश के कारण राजधानी मनीला और आसपास के शहरों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. स्थिति भयावह देखकर अधिकारियों को स्कूल और कार्यालय बंद करने पड़े हैं. वहीं, यहां पर कई उड़ानों को रद्द भी किया गया है. इसी के साथ मनीला में आपदा की स्थिति घोषित कर दी गई है. यह तूफान ताइवान की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है. इसके कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ते जा रही हैं.

अब तक 12 की मौत

फिलीपींस की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने बताया कि स्थानीय तौर पर इस तूफान को ‘करीना’ नाम दिया गया है. इस तूफान के कारण अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं 6 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं. कुछ इलाकों में पानी गर्दन से भी ऊपर भर गया है. फिलीपींस के तटरक्षक बल द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार 260 यात्री और 16 जहाज बंदरगाहों में फंसे हुए हैं, जबकि एयरलाइनों ने बुधवार को मनीला से 114 उड़ानें रद्द कर दिया है. तूफान के कारण वित्तीय बाजार भी बंद रहे.

राहत और बचाव कार्य जारी

गौरतलब है कि राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने इस तूफान और इसके असर को लेकर एक प्रेस ब्रीफींग दी है. उन्होंने आपदा राहत एजेंसियों को अलग-थलग पड़े समुदायों के लिए सहायता प्रदान करने और आपूर्ति तैयार करने के लिए कहा.

अधिकारियों का कहना है कि नदी के किनारे बसे शहर मरीकिना में आपातकाली कर्मचारियों ने कमर तक गहरे पानी में जाकर निवासियों को बचाने के लिए रबर की नावों का इस्तेमाल किया है. हालात को देखते हुए कुछ लोगों ने चर्चों में भी शरण ली है.

यह भी पढ़ें: बेहद खास होगा ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का नजारा, अलग अंदाज में नजर आएगा भारतीय दल

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version