UAE Bans Pakistani: क्या भीख मांगने और चोरी करने पर मजबूर पाकिस्तान! UAE ने क्यों लगाया बैन?

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UAE Bans Pakistani: लगातार पाकिस्तान की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तानियों पर बैन लगा दिया है. दरअसल, पाकिस्तानी यूएई जाकर वीजा नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इसके साथ ही उन पर कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगा है. ऐसे में यूएई ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, यूएई के इस फैसले के बाद पाक जनता ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

दरअसल, पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पाक जनता से इस मामले को लेकर बात की. इस पर पाक नागरिकों ने हुकूमत को जिम्मेदार ठहराया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बिजनेस हो तो लोगों को बाहर जाना ही न पड़े. उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत है, जहां के लोग यूएई में बड़ी-बड़ी पोस्ट पर बैठे हैं और वहां की बाइक्स का इस्तेमाल यूएई कर रहा है.

वहीं, उन्होंने आगे कहा कि यूएई में जितनी भी डिलीवरी बाइक्स हैं, वो भारत की हैं क्योंकि वो बना रहे हैं. इसके अलावा एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि भारतीय गाड़ियां, बाइक्स और बसें बना रहे हैं. वो अपने देश में सेल तो कर ही रहे हैं, साथ ही अफ्रीका और दूसरे देशों में भी बेच रहे हैं.

पाक नागरिक ने कहा कि यूएई ने पाकिस्तानियों पर बैन लगा दिया है. मैं खुद ओवरसीज पाकिस्तानी हूं और दुबई में रहता हूं. पाकिस्तानी यूएई में जाकर गलत काम करते हैं. भीख मांगते हैं, चोरी करते हैं और बगैरतियों में सबसे ऊपर हमारा नाम है.

उन्होंने आगे कहा कि यूएई में सबसे ऊंची पोस्ट पर भारतीय हैं. उनकी एजुकेशन, उनकी हुकूमत और उनकी हरकतें हमसे बहुत बेहतर हैं. अगर बांग्लादेश की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा बांग्लादेशियों को बैन किया जा रहा था और इस वक्त यूएई में हमसे ज्यादा बांग्लादेश की इज्जत है.

इस दौरान यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका के गुयाना गए और उन्हें उनकी संसद में स्पीच देने के लिए कहा गया. गुयाना के राष्ट्रपति भी मुस्लिम हैं, मोहम्मद इरफान अली उनका नाम है. वो एक हिंदू प्रधानमंत्री को इतना सम्मान दे रहे हैं और हमें क्या मिल रहा है. हमें तो दुनिया बैन कर रही है.

वहीं, एक पाक नागरिक ने शहबाज शरीफ को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘मैं जब यूएई में गया था न मुझे आठ साल हो गए हैं, पाकिस्तान को इमरान खान के कार्यकाल में रिस्पेक्ट मिली है. यूएई में वहां के शेख के अलावा किसी की फोटो नहीं लगा सकते, लेकिन इमरान खान की फोटो मैंने देखी.’

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में राशन की दुकानों के लाइसेंस में महिलाओं का 33% कोटा होगा रिजर्व, खाद्य मंत्री ने की बड़ी घोषणा

More Articles Like This

Exit mobile version