ऐसी गलती अस्वीकार्य… विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर ब्रिटेन गंभीर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UK News: भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इस समय लंदन में हैं. यहां विदेश मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. एस. जयशंकर के लंदन के चैथम हाउस से निकलने के दौरान एक व्‍यक्ति उनकी कार की तरफ आकर भारतीय ध्‍वज तिरंगा फाड़ दिया. उनकी सुरक्षा में चूक मामले पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई. जिसमे बाद यूके ने भी गंभीरता से लिया है. ब्रिटेन ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री की सुरक्षा में चूक अस्वीकार्य है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

खालिस्‍तानी चरमपंथियों ने की एस जयशंकर की यात्रा बाधित करने की कोशिश  

बता दें कि एस जयशंकर बुधवार को लंदन के चैथम हाउस में चर्चा के बाद बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति उनकी कार की ओर दौड़ा और पुलिस अधिकारियों के सामने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फाड़ दिया. ब्रिटेन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है, जिसमें खालिस्तानी चरमपंथियों के एक समूह ने लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की यात्रा को बाधित करने की कोशिश किया. इस सुरक्षा उल्लंघन को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई थी. साथ ही इस मामले में ब्रिटिश सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

ये भी पढ़ें :- जर्मनी में सीडीयू और एसपीडी मिलकर बनाएंगे नई सरकार, रक्षा खर्च को लेकर एक विशेष कोष पर लगाया मुहर

Latest News

टूरिस्ट को बचाने के लिए आतंकी से भिड़ गया घोड़ेवाला, तभी दूसरे ने मार दी गोली, हो गई मौत

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बेसराण इलाके में बड़े आतंकवादी हमले...

More Articles Like This