Keir Starmer Biography: यूनाइटेड किंगडम (UK) में 650 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. वोटों की गिनती की जारी है. कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार ऋषि सुनक इस बार सत्ता से बाहर हो गए हैं. वहीं, लेबर पार्टी बहुतम के आकड़े को पार कर ली है. यानी कीर स्टार्मर को प्रधानमंत्री बनना तय है. इसकी घोषणा खुद ऋषि सुनक ने कर दी है और स्टार्मर को फोन कर जीत की बधाई भी दी है. आइए जानते हैं कौन है कीर स्टार्मर जो बनेंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री…
दरअसल, ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी चुनाव परिणाम में बुरी तरह से पिछड़ गई है. वहीं, विपक्षी दल लेब पार्टी भारी बहुमत पार कर गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि लेबर पार्टी का नेतृत्व कर रहे कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
कौन हैं कीर स्टार्मर
वैसे तो कीर स्टार्मर पेशे से वकील रहे हैं. लेकिन वर्तमान में वे लेबर पार्टी के नेता हैं. उनका जन्म 2 सितंबर, 1962 को ऑक्सटेड, सरे में एक श्रमिक परिवार में हुआ था. उनकी मां एक नर्स थीं. वहीं, उनके पिता टूल बनाने का काम करते थे. स्टार्मर ने रीगेट ग्रामर स्कूल में पढ़ाई की थी. वह अपने घर के पहले शख्स थे जो यूनिवर्सिटी गए थेलेबर नेता स्टार्मर अक्सर खुद को ‘मजदूर वर्ग की पृष्ठभूमि’ वाला शख्स बताते हैं.
चार बार रहे हैं विपक्ष नेता
राजनीति में एंट्री लेने से पहले कीर स्टार्मर वकील थे. वह ब्रिटेन में मानवाधिकार मामलों के काफी प्रसिद्ध वकील थे. उन्होंने लीड्स यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है. कीर स्टार्मर ने साल 1987 में एक बैरिस्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया. कीर स्टार्मर लगातार चार साल तक विपक्ष के नेता रहे. पहली बार उन्होंने साल 2015 में संसद में प्रवेश किया था. इससे पहले पूर्व लेबर नेता जेरेमी कॉर्बिन की फ्रंटबेंच टीम में उनके शैडो ब्रेक्सिट सेक्रेटरी के रूप में काम किया.
राजनीतिक सफर
ज्ञात हो कि कीर स्टार्मर साल 2010 के बाद लेबर पार्टी को फिर से सत्ता में लाने में कामयाब हुए हैं. 2019 के आम चुनाव में लेबर की भारी हार के बाद, स्टार्मर पार्टी नेता पद के लिए खड़े हुए. यह मुकाबला उन्होंने अप्रैल 2020 में जीता. अपने विजय भाषण में, उन्होंने लेबर को ‘विश्वास और आशा के साथ एक नए युग में ले जाने’ का वादा किया. वहीं, अब इस बार ब्रिटेन में कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है.
UK Election Results: ऋषि सुनक सत्ता से बाहर! जानिए ब्रिटेन के नए पीएम कीर स्टार्मर कौन हैं?