UK Elections 2024: ब्रिटेन में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. आम चुनाव के तारीखों की घोषणा ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने की. उन्होंने कैबिनेट की बैठक में संसद को भंग करने की सिफारिश कर चुनाव का ऐलान कर दिया. पीएम सुनक का यह फैसला चौंकाने वाला है, क्योंकि आम चुनाव साल के अंत में होने थे. इसलिए सुनक के इस फैसले के बाद से ब्रिटेन की राजनीति में काफी उथल-पुथल हो रही है. आइए जानते हैं कब होगी वोटिंग…?
जानिए कब होगा चुनाव
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद आम चुनाव का ऐलान कर दिया. उन्होंने ऐलान किया कि बिट्रेन में आम चुनाव 4 जुलाई को कराए जाएंगे. उनकी इस घोषणा के साथ ही चुनाव की तारीखों को लेकर चल रही अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया. अब बिट्रेन के पीएम चुनाव की तारीख की जानकारी औपचारिक रूप से महाराज चार्ल्स को देंगे. जिसके बाद ब्रिटेन की संसद जल्द ही भंग कर दी जाएगी.
कौन पार्टी सबसे मजबूत?
बिट्रेन में होने वाले इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी और लेबर पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है. सुनक कंजर्वेटिव पार्टी से PM का फेस हो सकते हैं, लेकिन उनके खिलाफ लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर होंगे, जो एक बहुत मजबूत उम्मीदवार हैं. स्टार्मर इंग्लैंड में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पूर्व डायरेक्टर और अप्रैल 2020 से लेबर पार्टी के नेता हैं. बिट्रेन के कई ओपिनियन पोल में लेबर पार्टी सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी से बहुत आगे है. इनके अलावा स्कॉटिश नेशनल पार्टी, लिबरल डेमोक्रेट और डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी ब्रिटेन की 3 सबसे बड़ी पार्टियां भी चुनाव मैदान में, जिससे सुनक को नुकसान हो सकता है.
जानिए क्या बोले थे सुनक
हाल ही में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने पॉलिसी एक्सचेंज थिंक टैंक कार्यक्रम में कहा था कि हमारा देश जिस अगले चुनाव का सामना करने जा रहा है, वह आम चुनाव है और उस आम चुनाव का विकल्प स्पष्ट है. यह भविष्य बनाम अतीत का चुनाव है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात की स्पष्ट समझ है कि भविष्य में क्या होगा. हम लंबे समय से जानते हैं कि दुनिया में यह खतरनाक समय है, लेकिन सबसे परिवर्तनकारी भी है…और ऐसी परिस्थितियों में केवल मैं ही हूं, जिसके पास साहसिक विचार हैं और स्पष्ट योजना भी, जो देश को सुरक्षित भविष्य प्रदान करेगी.