UK General Election: ब्रिटेन में वोटिंग जारी, जानिए यूके में कितने भारतीय लड़ रहे चुनाव?

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UK General Election 2024: यूनाइटेड किंगडम (UK) में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है. वोटिंग रात 10 बजे तक होगी. यह चुनाव ब्रिटिश राजनीति को नया रूप दे सकता है. क्योंकि, जनमत सर्वेक्षणों में दिखाया गया है कि कीर स्टारमर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी को चुनाव में भारी जीत मिल सकती है, जिससे भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी का 14 साल का शासन समाप्त हो सकता है.

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने शुरुआत में ही वोट कर दिया है. बता दें कि बिट्रेन में 15 से ज्यादा ऐसी सीटें हैं, जहां भारतीय समुदाय के लोगों की अच्छी पकड़ है. यही वजह है कि चुनाव में वोट पाने के लिए ऋषि सुनक समेत कई भारतीय मूल के लोग भी मैदान में डटे हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी ने कई दिग्गज ब्रिटिश भारतीयों को चुनावी मैदान में उतारा है. इनमें खुद ऋषि सुनक, प्रीति पटेल और सुएला ब्रेवरमैन जैसी हस्तियों के नाम हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन भारतीय ब्रिटेन में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

कौन-कौन भारतीय ब्रिटेन में लड़ रहे चुनाव

कंजर्वेटिव पार्टी से चुनाव लड़ रहे ये भारतीय

  • भारतीय मूल के डॉ.नील शास्त्री स्वास्थ्य सेवा कानून बैरिस्टर और ब्रिटिश सेना अधिकारी हैं. वह इस समय सोलीहुल वेस्ट और शिर्ले से चुनाव लड़ रहे हैं.
  • भारतीय मूल के नील महापात्रा टुनब्रिज वेल्स से चुनाव लड़ रहे हैं. जो किंग्सले कैपिटल पार्टनर्स के संस्थापक हैं.
  • उदय नागराजू जो पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के रिश्तेदार हैं, नॉर्थ बेडफोर्डशायर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
  • कनिष्क नारायण वेले ऑफ ग्लैमरगन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

लेबर पार्टी से 7 ब्रिटिश भारतीय मैदान में…

अगर बात करें लेबर पार्टी की तो इस पार्टी से भी 7 ब्रिटिश भारतीय चुनावी मैदान में हैं. इसमें तनमनजीत सिंह धेसी, वैलेरी वाज और सीमा मल्होत्रा जैसे नाम ​​शामिल हैं. लेबर पार्टी से लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल लीसेस्टर ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, न्यू इकोनॉमिक्स फाउंडेशन में अर्थशास्त्र टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. जीवुन संधेर लॉफबोरो से चुनाव लड़ रहे हैं.

इन दलों में भी ब्रिटिश भारतीयों का दबदबा

ब्रिटेन के चुनाव में भारतीय मूल के नागरिकों का दबदबा खूब है. इस बार के चुनाव में न सिर्फ यहां के प्रमुख पार्टियों से भारतीय मूल के नागरिक मैदान में हैं. बल्कि भारतीय उम्मीदवार छोटी पार्टियों के लिए भी चुनाव लड़ रहे हैं. ग्रीन पार्टी से मोहम्मद हनीफ अली और लिब डेम्स से अनीता प्रभाकर चुनाव लड़ रही हैं. फेल्थम और हेस्टन में ब्रिटिश भारतीय नागिरक डॉ. रेवा गुडी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, इल्फोर्ड साउथ से जस अठवाल चुनाव लड़ रहे हैं.

जानिए कौन दे रहा टक्कट

बिट्रेन में गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है. यूनाइटेड किंगडम की जनता आज वोट करके अपना नेता चुनेगी. यहां कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का सीधा मुकाबल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर से है. एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भारतीय मूल के पीएम सुनक के हाथ से सत्ता जाती नजर आ रही हैं. हालांकि पीएम सुनक ने हार नहीं मानी है. वह चुनाव प्रचार के आखिरी समय तक लोगों को अपने पक्ष में करने का प्रयास करते नजर आए.

जानिए कब आएगा रिजल्ट

बता दें कि मतदाता इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में 650 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों पर मतदान कर रहे हैं. यहां मतदान केंद्र सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहते हैं, जिसमें लगभग 40,000 केंद्रों पर 46 मिलियन पात्र वोटर्स मतदान सकते हैं. देर रात तक या अगली सुबह तक चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे.

Latest News

भारत के कार्बन उत्सर्जन एवं हरित क्रांति के प्रयासों की अमेरिका में हुई सराहना: डॉ. दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने  राजधानी दिल्ली में आयोजित ’’ ग्रीन  फ्यूचर...

More Articles Like This

Exit mobile version