UK News: प्रवासियों के लिए नौका आवास पर लेबर सरकार लगाएगी रोक, कहा- ‘पट्टे की अवधी खत्म होने पर…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UK News: ब्रिटेन की नई लेबर सरकार ने अगले साल से प्रवासियों के लिए विवादास्पद नौका आवास पर रोक लगा देगी. इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय ने बतायाकि सरकार जनवरी में इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर स्थित बिब्बी स्टॉकहोम के उपयोग के लिए पट्टे की अवधी खत्म होने पर इसका नवीनीकरण नहीं करेगी.

गृह मंत्रालय ने बताया, शरण देने के लिए 500 लोगों के लिए इसे बनाया गया था. पिछली कंजर्वेटिव सरकार के द्वारा बनाया गया नौका आवास की लगातार आलोचना हुई है और पिछले साल अगस्त से ही वहां प्रावासियों को ले जाया जा रहा है.  पूर्व पीएम ऋषि सनक के प्रशासन ने कहा था कि ऐसा करने से शरण के दावेदारों की आवास लागत कम करने में मदद मिलेगी.

आज से भारत दौरे पर हैं ब्रिटिश विदेश सचिव

ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड लैमी बुधवार, 24 जुलाई से भारत की दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. लैमी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच शाम को व्यापक बातचीत में लंबे समय से लंबित भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों पर नई दिल्ली की चिंताओं पर चर्चा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े: Punjab: 25 लाख दो, वरना तैयार है गोली…गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मांगी रंगदारी

More Articles Like This

Exit mobile version