UK News: यूपी के बहराइच जिले में 18 साल की आरती सरकारी योजना के तहत पिंक ई-रिक्शा चलाने का काम करती हैं. बता दें कि आरती को लंदन में एक शाही पुरस्कार से नवाजा गया है. अमल क्लूनी महिला सशक्तिकरण पुरस्कार. बकिंघम पैलेस में हुए स्वागत समारोह में आरती पिंक ई-रिक्शा में ही बैठकर गईं. किंग चार्ल्स III से भी मुलाकात हुई. आरती ने बताया कि राजा ने उनके परिवार को अपना नमस्ते भेजा है.
आरती कहती हैं कि वह अन्य लड़कियों को प्रेरित करने में सक्षम होने पर गर्व करती हैं, जो उनकी तरह चुनौतियों का सामना करती हैं. आरती ने कहा, इस नई आजादी ने मुझे दुनिया को एक अलग रोशनी में देखने का अनुमति दी है. अब मैं न केवल अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम हूं, बल्कि अपनी बेटी के सपनों को भी पूरा करने में सक्षम हूं, जो पांच साल की है. आरती ने अपनी पहली लंदन यात्रा के दौरान बेटी के लिए कुछ केक और एक जोड़ी जूते खरीदे हैं.
किंग से मिलकर बहुत अच्छा लगा
उन्होंने किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद कहा, यह अद्भुत अनुभव था. किंग से मिलकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने मरे परिवार को भी अपना नमस्ते भेजा है. मैंने बताया कि मुझे अपना ई-रिक्शा चलाना कितना पसंद है, जो प्रदूषण फैलाने वाले डीजल या पेट्रोल से नहीं चलता है. मैं हर रात अपने घर पर उसे चार्ज करती हूं. बकिंघम पैलेस में स्वागत समारोह के लिए आरती एक गुलाबी रिक्शा से पहुंची. इसे न केवल परिवहन के एक स्थायी साधन के रूप में प्रदर्शित किया गया, बल्कि एक विचार और अभियान के रूप में दिखाया गया.