UK News: ऑक्सफोर्डशायर में ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर (Keir Starmer) ने यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ बैठक की. जानकारी के मुताबिक, यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (ईपीसी) की बैठक का आयोजन ब्लेनहेम पैलेस में किया गया. बैठक में कीर स्टार्मर ने यूरोप के साथ ब्रेग्जिट के बाद के संबंधों को लेकर लेबर पार्टी सरकार के लिए नए दिशा-निर्देश तय करने की मांग की.
कंजर्वेटिव सरकार की नीतियों को हम नहीं मानते: कीर स्टार्मर
बैठक के दौरान कीर स्टार्मर ने कहा, ब्रिटेन की नई सरकार पिछली कंजर्वेटिव पार्टी की नीतियों को नहीं मानती. कीर ने कहा, रवांडा के अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने की योजना ठीक नहीं थी और इसलिए इस योजना को समाप्त कर दिया गया. बैठक के दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ब्रिटेन कभी भी मानवाधिकारों पर यूरोपीय सम्मेलन (ईसीएचआर) से पीछे नहीं हटेगा. स्टार्मर ने कहा, ईपीसी, यूरोप के प्रति ब्रिटेन की सरकार के नए दृष्टिकोण पर विचार करेगा तो हम सभी को फायदा होगा. इससे आने वाली पीढ़ियों को भी फायदा मिलेगा.
‘मौजूदा रिश्तों को करेंगे मजबूत…’
कीर स्टार्मर ने यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार्रवाइयों के खिलाफ खड़े होने पर भी प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि मैं अपने देश के हित के लिए विचारधाराओं पर काम नहीं करता. इसलिए हम मौजूदा रिश्तों को मजबूत करेंगे और नए रिश्ते बनाएंगे. इसमें यूरोपीय संघ के साथ हमारे संबंधों नए सिरे से तय करना भी शामिल है. यह बैठक अवैध आप्रवासन के लिए नए रास्ते चुनने के लिए भी महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़े: Jammu-Kashmir: आवासीय क्वार्टर की छत पर मिला ग्रेनेड, सर्च ऑपरेशन जारी