United Kingdom: यूनाइटेड किंगडम (UK) ने जेल में बंद कैदियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. शुक्रवार को यूके की न्याय मंत्री शबाना महमूद घोषणा किया है सितंबर की शुरुआत में हजारों कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा. इसक पीछे की वजह सीमित जगह और कैदियों में संख्या में इजाफा है.
ये कैदी होंगे रिहा
न्याय मंत्री शबाना महमूद ने कहा कि जेल में पुरुषों के लिए मात्र 700 स्थान बचे हैं, और साल 2023 से ही जेलें 99 फीसदी तक भरी हुई है. यूके के दो शहर इंग्लैंड और वेल्स में प्रति व्यक्ति जेल की जनसंख्या सबसे अधिक है. घोषणा के मुताबिक, इस पहल के अंतर्गत उन कैदियों को मुक्त नहीं किया जाएगा जो पिछले चार साल से सजा काट रहे हैं. इसी के साथ यौन अपराधियों और घरेलू दुर्व्यवहार के अपराध में जेल में कैद लोगों के साथ-साथ आजीवन कारावास की सजा काट रहे लोगों पर यह नियम लागू नहीं होगा.
सजा को किया गया कम
बता दें कि जेलों के मुख्य निरीक्षक, चार्ली टेलर ने इस सप्ताह बयान दिया कि तत्काल कार्रवाई की जरूरत है, क्योंकि जेलें ब्रेकिंग पॉइंट पर हैं. योजना के अंतर्गत जिन बंद लोगों को आधी सजा काटने के बाद जेल से बाहर आया था उन्हें पहले ही रिहाई दे दी जाएगी. योजना में कैदियों की सजा को 50 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी तक अस्थायी रूप से कम कर दिया गया है.
कितनी खाली होगी जगह
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को कैदियों की कुल संख्या 87,505 से अधिक थी, जिनमें से 83,800 से ज्यादा पुरुष थे. जेल में फिलहाल मात्र 1,451 कैदियों के लिए ही जगह है. पीजीए के अध्यक्ष मार्क फेयरहर्स्ट ने बताया कि इस पहल के लागू होने के बाद और सितंबर में कैदियों की रिहाई के बाद करीब4,500-5,000 कैदियों के लिए जेल में जगह खाली हो जाएगी. मालूम हो कि प्रत्येक देश की जेल में कैदियों को रखने की एक सीमा निर्धारित होती है. यूके में कैदियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि अब देश को मजबूर होकर रिहा करने का कदम उठाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें :- Radhika Merchant Vidai Video: पिता को पकड़कर शादी के मंडप में रो पड़ीं राधिका मर्चेंट, देखिए इमोशनल वीडियो…