Ukraine-Australia: रूस और यूक्रेन के बीच करीब ढाई वर्षों से जंग जारी है, जिसमें अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया भी यूक्रेन के समर्थन में आगे आया है. रूस के खिलाफ युद्ध में ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन को अपने खतरनाक अब्राम्स टैंक देने जा रहा है. वहीं, इससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन यूक्रेन के सबसे बड़े मददगारों में रहे हैं.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियां अपने 49 पुराने एम1ए1 अब्राम्स टैंक यूक्रेन को देगा. जिनकी कीमत 24 करोड़ 50 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (16 करोड़ 30 लाख अमेरिकी डॉलर) है. हालांकि इसके लिए यूक्रेन ने कुछ महीने पहले ही ऑस्ट्रेलियां से अनुरोध किया था.
पुराने टैंक देना सरकार के एजेंडे में नहीं
रिचर्ड मार्लेस ने कहा कि बताया कि ऑस्ट्रेलिया में इनका स्थान 75 अगली पीढ़ी के एम1एक2 टैंकों का बेड़ा लेगा. हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा था कि यूक्रेन को पुराने हो चुके टैंक देना उनकी सरकार के एजेंडे में नहीं है, लेकिन अब उन्होंने कहा कि वे इस मदद को अपनी सरकार के पिछले रुख से पीछे हटने के रूप में नहीं देखते. इस मामले को लेकर हम यूक्रेन सरकार से बात कर रहे हैं कि हम उन्हें किस तरह से सर्वश्रेष्ठ सहायता दे सकते हैं.
खतरनाक श्रेणी में आते हैं अब्राम्स टैंक
बता दें कि भले ही ऑस्ट्रेलिया के अब्राम्स टैंक पुराने हो चुके हैं, लेकिन वह अभी भी खतरनाक श्रेणी में आते हैं. मार्लेस ने कहा कि हम अपने पास मौजूद सामग्री की प्रभावशीलता, उसकी स्थिति पर लगातार गौर करते हैं और यह समीक्षा करते हैं कि क्या यह कोई अंतर ला पाएगी, क्या इसे बरकरार रखा जा सकता है, क्या युद्ध में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है और अब्राम्स टैंक इन सभी मानदंडों पर खरे उतरते हैं.
1.3 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की सहायता
ऑस्ट्रेलिया के फैसले पर यूक्रेन के राजदूत वासिल मायरोशनिचेंको ने कहा कि यह समय पर की गई, बहुत ही महत्वपूर्ण और उद्देश्य के लिए बहुत ही उपयुक्त घोषणा है. हम सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं था, लेकिन खुशी है कि सकारात्मक फैसला किया गया.
बता दें कि 49 पुराने एम1ए1 अब्राम्स टैंक के साथ रूस द्वारा 2022 में हमला किए जाने के बाद से यूक्रेन को ऑस्ट्रेलिया द्वारा दी गई सैन्य सहायता का कुल मूल्य 1.3 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (86 करोड़ 60 अमेरिकी डॉलर) से अधिक हो गयी है.
इसे भी पढें:-आखिर क्यों नेपाल में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही? ‘वर्ल्ड वेदर एट्रिब्यूशन’ ने किया बड़ा खुलासा, दी ये चेतावनी