Ukraine Britain Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के व्हाइट हाऊस में हुई नोकझोक के बाद जेलेंस्की को ब्रिटेन का सहारा मिल गया है. व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ हुई झड़प के अगले दिन ही जेलेंस्की यूरोपीय देशों की समिट में शामिल होने के लिए लंदन पहुंचे, जहां ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने उन्हें गलें लगाया और ब्रिटेन की ओर से अटूट समर्थन देने की बात कही. वहीं, रविवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति किंग चार्ल्स III से मिलेंगे.
दरअसल, शनिवार की शाम लंदन में यूरोपीय नेताओं की बैठक के बाद जेलेंस्की ने कीर स्टार्मर से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दें को लेकर चर्चा हुई कि यदि अमेरिका यूक्रेन से अपना समर्थन ले लेता है, तो यूरोपीय देश यूक्रेन और खुद की रक्षा कैसे कर सकते हैं,
यूक्रेन के साथ खड़ा है ब्रिटेन
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जेलेंस्की की आलोचना के बाद बहस तेज हो गई है, ऐसे में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की से कहा कि जैसाकि आपने बाहर सड़क पर नारों को सुना, पूरे यूनाइटेड किंगडम में आपको पूरा समर्थन प्राप्त है. हम आपके और यूक्रेन के साथ, तब तक खड़े हैं, जब तक इसमें समय लग सकता है, जिसपर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उन्हें और यूके के लोगों को उनके समर्थन और दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया.
स्टार्मर ने ट्रंप और इमैनुएल मैक्रॉन से की बात
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कीर स्टार्मर ने बैठक के बाद शनिवार शाम ट्रंप और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन दोनों से बात की. बता दें कि यह बैठक असाधारण कूटनीतिक मंदी के एक दिन बाद हुई है, जब ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ओवल ऑफिस में लाइव टेलीविजन पर अमेरिकी समर्थन के लिए पर्याप्त आभारी नहीं होने के लिए जेलेंस्की की आलोचना की थी.
इसे भी पढें:-February GST Collection: जीएसटी कलेक्शन फरवरी में 9.1% बढ़कर पहुंचा 1.84 लाख करोड़ रुपये