Ukraine Drone Attack: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत के कुछ देर बाद ही रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर ऊर्जा लक्ष्यों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. यूक्रेन ने रूस के स्ट्रैटजिक बॉम्बर ठिकाने पर जबरदस्त ड्रोन हमला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने रूसी क्षेत्रों में 132 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया.
खबरों के मुताबिक, रूसी अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन द्वारा यह हमला रूस के एंगेल्स में किया गया, जो इतना जोरदार था कि युद्ध क्षेत्र से लगभग 700 किमी दूर स्थित इस एयरबेस पर एक बड़ा विस्फोट हुआ और आग लग गई और आसपास के निवासियों को वहां से निकालना पड़ा.
टीयू-160 की उड़ानें नहीं भर पा रही एयरक्राफ्ट
उन्होंने बताया कि इस एयरबेस पर टुपोलेव टीयू 160 न्यूक्लियर बॉम्बर एयरक्राफ्ट को तैनात किया गया है. दरअसल, टीयू-160 रूस के सबसे आधुनिक न्यूक्लियर बॉम्बर एयरक्राफ्ट है. रूस ने इसी विमान के जरिए यूक्रेन के कई ठिकानों पर बमबारी भी की है. वहीं, अब इस हमले से एयरबेस डिसफंक्शनल हो गया है, जिससे टीयू-160 की उड़ानें नहीं भर पा रही हैं.
पहले भी यूक्रेन ने किया था एंगेल्स एयर बेस पर हमला
बता दें कि यूक्रेन ने दिसंबर 2022 में भी एंगेल्स एयर बेस पर हमला किया था. वहीं, जनवरी में यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने एंगेल्स एयर बेस में एक तेल डिपो पर हमला किया था, जिससे वहां भीषण आग लग गई थी, उसे बुझाने में पांच दिन लग गए थे. इसके अलावा, हाल ही में यूक्रेन की राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप से फोन पर बात की थी. इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला बंद करने वाले प्रस्ताव को मानने के बाद भी रूस ने यूक्रेन पर हमले किए.
इसे भी पढें:-भारत अमेरिकी वस्तुओं पर लगे शुल्कों में काफी हद तक करेगा कटौती: डोनाल्ड ट्रंप