Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से भी अधिक समय से जंग जारी है, जिसे रोकने का अमेरिका लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. इसी बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में एक भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर हमला किया गया है, जिससे पूरा गोदाम जलकर राख हो गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी हमले में निशाना बनाया गया गोदाम एक प्रमुख भारतीय दवा कंपनी कुसुम का है. वहीं, कीव में हुए इस हमले को लेकर भारत में यूक्रेनी दूतावास ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि इस हमले के पीछे रूस का हाथ है. दूतावास ने कहा कि भले ही रूस भारत के साथ विशेष मित्रता का दावा करता हो, लेकिन वह जानबूझकर यूक्रेन में भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है.
जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा रूस
यूक्रेन दूतावास ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में कहा कि ‘आज यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर रूसी मिसाइल से हमला किया गया. भारत के साथ विशेष मित्रता का दावा करते हुए रूस जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है और बच्चों-बुजुर्गों के लिए बनी दवाइयों को नष्ट कर रहा है. हालांकि भारत और रूस की ओर से इस मामले में अभी तक कोई प्रतिकिया नहीं दी गई है.
ब्रिटेन के राजदूत ने भी किया दावा
वहीं, यूक्रेन में ब्रिटेन के राजदूत मार्टिन हैरिस ने भी दावा किया कि रूसी हमलों ने कीव में एक प्रमुख फार्मा के गोदाम को नष्ट कर दिया. हैरिस ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा है कि रूसी ड्रोन ने कीव में एक प्रमुख दवा गोदाम को पूरी तरह से नष्ट कर दिया, जिसमें बुजुर्गों और बच्चों के लिए आवश्यक दवाओं का स्टॉक जलकर राख हो गया. यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ रूस का आतंक अभियान जारी है.’
इसे भी पढें:-पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी समाचार टीवी चैनल ने कर्मचारियों को किया बर्खास्त, लगाया ये आरोप