Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को जर्मनी में शीर्ष अमेरिकी सैन्य अधिकारियों और 50 से अधिक साझेदार देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. जेलेंस्की ने अधिक हथियार मुहैया कराने की मांग को लेकर यह मुलाकात की. इससे पहले अमेरिका ने यूक्रेन को सुरक्षा सहायता के रूप में 25 करोड़ डॉलर देने का ऐलान किया.
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉएड ऑस्टिन ने कहा कि अधिकारियों की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेन को डोनबास में एक प्रमुख केंद्र के पास रूसी सेना की ओर से बड़ा खतरा है.
यूक्रेन को अब तक 106 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर कहा कि हम जिस न्यायपूर्ण शांति की तलाश में हैं, उसे करीब लाने के लिए साझेदारों द्वारा मजबूत दीर्घकालिक निर्णयों की जरूरत है. साल 2022 से सदस्य राष्ट्र मिलकर 106 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सुरक्षा मदद यूक्रेन को दे चुके हैं. इसमें से अकेले अमेरिका ने 56 बिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता मुहैया कराई है.
रूस ने दी सख्त संदेश
इस बीच बता दें कि, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिका को लेकर सख्त संदेश दिया है. सर्गेई लावरोव ने एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई करने के मामले में लक्ष्मण रेखा यानी रेड लाइन क्रॉस कर दी है. विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि अमेरिका को यह समझ लेना चाहिए कि हमारी रेड लाइन ऐसी नहीं हैं जिससे खिलवाड़ किया जा सके और वो अच्छी तरह जानते हैं कि वह कहां हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस के प्रति आपसी संयम की भावना खो रहा है जो कि बहुत खतरनाक है.
ये भी पढ़े :- मेट्रो और पर्यटन का विकास, दो मुफ्त सिलेंडर…, अग्निवीरों को 20% कोटा, जानिए J-K के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में क्या है खास?