Ukraine-UK: ब्रिटेन के रक्षा मंत्री का यूक्रेन दौरा, जेलेंस्की से मुलाकात कर और अधिक समर्थन का किया वादा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ukraine-UK: ब्रिटेन के नए रक्षा मंत्री नियुक्‍त होने के बाद जॉन हीली अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए यूक्रेन दौरे पर पहुंचे. जहां उन्‍होंने रविवार को दक्षिणी शहर ओडेसा का दौरा किया. इस दौरान हीली ले कीव के लिए लंदन के चल रहे समर्थन पर जोर दिया. साथ ही यूक्रेन को और अधिक तोपें, गोला-बारूद और मिसाइलें देने का भी वादा किया.

रक्षा मंत्री हीली ने दक्षिणी शहर ओडेसा दौरे के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव से भी मुलाकात की. उस दौरान हीली ने कहा कि देश में सरकार भेले ही बदल जाए लेकिन ब्रिटेन यूक्रेन के लिए एकजुट है.

यूक्रेन को नए पैकेज देने का किया वादा

इसके अलावा उन्‍होंने यूक्रेन को तोपखाने की बंदूकें, 250,000 राउंड गोला-बारूद, छोटी सैन्य नौकाएं, डी-माइनिंग वाहन,  मिसाइलें और अन्य उपकरण समेत सहायता का एक नया पैकेज देने का वादा किया. हीली ने यह भी कहा कि अप्रैल में घोषित एक प्रमुख यूके सहायता पैकेज अगले 100 दिनों के भीतर ही पूर्ण से बांटा जाएगा.

जेलेंस्की ने पोस्ट की फोटो

बता दें कि हीली से मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें हीली यूक्रेन के नौसेना दिवस के मौके पर एक स्मारक पर फूल चढ़ाते हुए नजर आ रहे है. साथ ही पोस्‍ट में जेलस्‍की ने कहा है कि उन्होंने ब्रिटि‍श रक्षा मंत्री और डच रक्षा मंत्री को युद्ध की स्थिति के बारे में जानकारी दी थी.

यूक्रेन में एफ-16 लड़ाकू विमान भेजने का वादा

दरअसल, फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद से ब्रिटेन यूक्रेन के सबसे कट्टर समर्थकों में से एक रहा है. ऐसे में राजधानी कीव में, नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने हाल ही में बिना किसी देरी के यूक्रेन में एफ-16 लड़ाकू विमान भेजना शुरू करने का वादा किया.

इसे भी पढ़ें:- UK General Election: भारत के सोजन जोसेफ बने ब्रिटेन में सांसद, कंजर्वेटिव दिग्गज नेता डेमियन ग्रीन को दी मात

More Articles Like This

Exit mobile version