Russia-Ukraine War: रूस के बढ़ते हमलों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने चिंता जताई है. जेलेंस्की ने बताया, अक्टूबर में अकेले 2,000 से ज्यादा शाहेड ड्रोन और मिसाइलें यूक्रेन पर लॉन्च की गईं, जिनमें पश्चिमी देशों के घटकों का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने बताया कि रूस की आपूर्ति श्रृंखला चीन, यूरोप और अमेरिका की कंपनियों के 1,70,000 से ज्यादा अलग-अलग घटकों पर निर्भर है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों से की अपील
चेतावनी देते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, यदि रूस उत्तर कोरिया और ईरान के साथ मिलकर काम करता है, तो यह एक वैश्विक खतरा बन सकता है. उन्होंने पश्चिमी देशों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें रूस को इन घटकों की आपूर्ति रोकने के लिए निर्यात नियंत्रण बढ़ाना चाहिए. जेलेंस्की ने रूस के लगातार प्रहार को लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा, रूस लगातार अपने हमलों को बढ़ा रहा है और इसके लिए वह अभी भी पश्चिमी घटकों का इस्तेमाल कर रहा है. जेलेंस्की ने कहा, इस स्थिति के कारण दुनिया को रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को और सख्त करने की जरूरत है, ताकि वह इन प्रतिबंधों को दरकिनार न कर सके.