संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने किया इजरायल-हमास संघर्ष विराम समझौते का स्वागत, की ये अपील

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UN chief Antonio Guterres: लंबे समय से इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष विराम समझौते पर सहमति बन गई है, जिसके तहत अब दोनो देशों में आगामी छह महिने तक युद्ध नहीं होगा. इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते का संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने स्वागत किया है और इसे ‘एक महत्वपूर्ण पहला कदम’ बताया है.

इसके अलावा, एंटोनियो गुटेरेस ने समझौते के पक्षों से फलस्तीनियों, इजरायलियों और व्यापक क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए एक विश्वसनीय राजनीतिक मार्ग स्थापित करने के लिए ‘इस अवसर का लाभ उठाने’ का आग्रह किया है.

गुटेरेस ने की मध्यस्थ देशों की सराहना

उन्‍होंने कहा है कि ‘‘मैं गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए एक समझौते की घोषणा का स्वागत करता हूं.’’ साथ ही गुटेरेस ने इस समझौते में अहम भूमिका निभाने वाले मध्यस्थों- मिस्र, कतर और अमेरिका के प्रयासों के लिए उनकी सराहना भी की है.

इजरायल और हमास के बीच हुए इस समझौते को ‘एक महत्वपूर्ण पहला कदम’ बताते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि हमें व्‍यापक लक्ष्‍यों को आगे बढाने के लिए सभी प्रयास करना चाहिए, जिसमें कब्जे वाले फलस्तीनी क्षेत्र की एकता और अखंडता का संरक्षण शामिल है. उन्‍होंने कहा कि फि‍लि‍स्तीनी एकता स्थायी शांति और स्थिरता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है, और मैं इस बात पर जोर देता हूं कि एकीकृत फलस्तीनी शासन सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए.

संघर्ष विराम समझौता

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 15 महीने तक चले हिंसक संघर्ष में अब विराम लगाने के लिए दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम समझौते पर सहमती बनी हुई है. इस दौरान गाजा में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों और इजरायल में सैकड़ों फि‍लि‍स्तीनी कैदियों की रिहाई का रास्ता साफ करता है. दरअसल, हमास द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को इज़रायल पर किया गया अब तक का सबसे घातक हमला था, जिसके बाद गाजा में युद्ध छिड़ गया और परिणामस्वरूप 1,210 लोगों को जान गवानी पड़ी.

यह भी पढ़ें:-इसरो ने रचा इतिहास: सफलतापूर्वक हुई उपग्रहों की ‘डॉकिंग’, ऐसा करने वाला चौथा देश बना भारत

Latest News

Horoscope: इन चार राशि के जातकों के पूरे होंगे सभी अधूरे काम, जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 17 January 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This