UN News: संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेन्ज्या ने जुलाई महीने के लिए रूस के सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालने के मौके पर सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान मॉस्को के राजदूत नेबेन्ज्या ने कहा, उनके देश के नई दिल्ली के साथ विशेष रणनीतिक साझेदारी के संबंध हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे से द्विपक्षीय संबंध और बेहतर होंगे.
रूस का पुराना मित्र है भारत: वसीली नेबेन्ज्या
मॉस्को के राजदूत वसीली नेबेन्ज्या ने कहा कि भारत के साथ हमारे विशेष रणनीतिक साझेदारी वाले संबंध हैं. भारत रूस का पुराना मित्र है. हम कई क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं और मुझे लगता है कि (रूस की संभावित यात्रा के दौरान) उन सभी मुद्दों पर ठोस बातचीत होगी, जिन पर हमारे देश सहयोग करते हैं. वसीली नेबेन्ज्या ने आगे कहा, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनकी यात्रा के किस तरह के परिणामी दस्तावेज होंगे, लेकिन, उन्हें भरोसा है कि इससे दूसरे देशों को गंभीर संदेश जाएगा.
‘पीएम मोदी के दौरे मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध’
मॉस्को के राजदूत वसीली नेबेन्ज्या ने कहा, मुझे उम्मीद है कि रूस-भारत संबंध और भी बेहतर होंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता के लिए भारत और रूस अगले हफ्ते पीएम मोदी के मॉस्को दौरे की योजना पर विचार कर रहे हैं.