UN महासचिव गुटेरेस ने अफगान महिलाओं के हालात पर भी जताई चिंता, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
UN News: मध्य पूर्व में बढ़ती हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने चिंता जताई है. सभी पक्षों से यूएन महासचिव गुटेरेस ने तुरंत हिंसा रोकने का आग्रह किया है. उनकी यह टिप्पणी लेबनान की राजधानी बेरुत में इस्राइली हवाई हमलों के बाद आई है, जिसमें हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला मारा गया है. यूएन महासचिव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘मैं पिछले 24 घंटों में बेरुत में घटनाओं के नाटकीय रूप से बढ़ने से बहुत चिंतित हूं. हिंसा का यह चक्र अब रुकना चाहिए. सभी पक्षों को इसके कगार से पीछे हटना चाहिए. गुटेरेस ने कहा, लेबनान और इस्राइल के लोगों के साथ ही व्यापक क्षेत्र एक पूर्ण युद्ध का जोखिम नहीं उठा सकते हैं.

अफगान महिलाओं के विरुद्ध प्रतिबंध तुरंत हटने चाहिए: गुटेरस

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने अफगानिस्तान में महिलाओं के विरुद्ध प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए चिंता जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘अफगानिस्तान में जो हो रहा है उसकी तुलना हाल के इतिहास में उत्पीड़न की कुछ सबसे गंभीर प्रणालियों से की जा सकती है. मैं उन सभी देशों और संगठनों के साथ शामिल हूं जो मांग कर रहे हैं कि वास्तविक अधिकारी महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ सभी भेदभावपूर्ण प्रतिबंधों को तुरंत हटा दें.’
यह भी पढ़े: US: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की बढ़ी चिंता! ट्रंप ने लॉन्च की लग्जरी घड़ियां, लोगों ने टैग दिया ‘मेड इन चाइना’
Latest News

Waqf Amendment Bill: आज लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, भाजपा-कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने जारी किया व्हिप

Waqf Amendment Bill: आज 2 अप्रैल, बुधवार को निचले सदन लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 (Waqf Amendment Bill)...

More Articles Like This