UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की उच्च स्तरीय सत्र 24 सितंबर से शुरू होने वाला है, जो 30 सितंबर तक चलेगा. हालांकि इस बार इस महासभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित नहीं करेंगे. क्योंकि 22 सितंबर को अमेरिका में उन्हें लॉन्ग आइलैंड में नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजीयम में एक मेगा सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करना है.
विदेश मंत्री करेंगे महासभा को संबोधित
ऐसे में इस बार इस महासभा को भारत की ओर से विदेशमंत्री डा. एस जयशंकर संबोधित करने वाले है. हालांकि संयुक्त राष्ट्र की ओर से जुलाई में जारी संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 79वें सत्र की सामान्य बहस के लिए वक्ताओं की एक अनंतिम सूची में कहा गया था कि 26 26 सितंबर को पीएम मोदी उच्च स्तरीय बहस को संबोधित करेंगे. लेकिन संशोधित सूची के अनुसार 28 सितंबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर के आम बहस को संबोधित करने की उम्मीद है.
जो बाइडन आखिरी बार महासभा को करेंगे संबोधित
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस आम बहस के शुरू होने पहले अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, जिसके बाद महासभा के 79वें सत्र के अध्यक्ष का संबोधन होगा. पिछली बार 2021 में इस सत्र को पीएम मोदी ने संबोधित किया था. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का इस कार्यकाल के महासभा में यह अंतिम संबोधन होगा, क्योंकि अमेरिका में इस साल नवंबर के महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं.
इसे भी पढें:-चीन में तूफान ‘यागी’ ने द्वीपीय प्रांत हैनान में दी दस्तक, हांगकांग में पहुंचाया भारी नुकसान