UNHCR: इस समय पूरी दुनिया में शरणार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो साल 2024 में 122 मिलियन तक पहुंच गई है. शरणार्थियों के इस बढ़ी आबादी का खुलासा यूएनएचसीआर (United Nations High Commissioner for Refugees-UNHCR) की रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के शरणार्थियों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा इस ज्यादा बढ़ गई है.
दरअसल, हमास और इजरायल, रूस यूक्रेन समेत दुनियाभर के कई हिस्सों संघर्ष का माहौल है, जिसके चलते लाखों लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हैं और यही वजह है कि पूरी दुनिया में शरणार्थियों की संख्या 122 मिलियन पहुंच गई है.
पूरी दुनिया में बढ़ी शरणार्थियों की संख्या
जर्मनी में UNHCR के नेशनल डायरेक्टर, पीटर रूहेनस्ट्रोथ-बाउर ने इन आंकड़ों को चिंताजनक बताते हुए कहा कि इन बढ़ते आंकड़ों के कारण सभी लोग अपना सुरक्षित भविष्य चाहते है. इसके साथ ही उन्होंने इन व्यक्तियों के लिए सुरक्षा और अवसर बढ़ाने का आह्वान किया. दरअसल, साल 2023 में शरणार्थियों की संख्या 117.4 मिलियन थी, लेकिन अब यह 122 मिलियन पहुंच गई है. इस तादाद में वृद्धि होने की सबसे बड़ी वजह सूडान में चल रहे गृहयुद्ध को बताया जा रहा है. इतना ही नहीं, सूडान में सिविल वॉर को इस पैमाने पर विस्थापन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.
लोग विस्थापन के लिए मजबूर
UNHCR द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, 11.8 मिलियन लोग वो है जो सूडान में हो रही जंग के चलते अपनी जान बचाने के लिए जर्मनी जाने पर मजबूर हुए हैं. वहीं, कांगों और म्यांमार के हालातों ने शरणार्थियों की संख्या को बढ़ाया है और यहां के हालातों से बचने के लिए लोग दूसरे देशों का रुख कर रहे हैं. वहीं, इजरायल और हमास के बीच भी बीते एक साल से चल रहें युद्ध के वजह से गाजा के लोग पलायन करने के लिए मजबूर हो गए है.
इसे भी पढें:-CR450 Prototype: चीन ने बनाई दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन, स्पीड जान हो जाएंगे हैरान