US Presidential Election: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर दुनिया के सभी देशों की नजर है. अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में शुमार किया जाता है. इस वजह से ही यहां पर होने वाले इस पद के चुनाव पर सभी की नजरें होती हैं. इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस चुनावी मैदान में है.
अब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव ज्यादा दूर नहीं है. इससे पहले दोनों पार्टियां जोर शोर से प्रचार में लगी हैं. इस चुनाव कैंपेन के लिए कई क्रिएटिव तरीके खोजे जा रहे हैं, ताकि वोटर्स को लुभाया जा सकें. इस बीच एक गजब का कैंपने सॉन्ग कमला हैरिस के समर्थन में लॉन्च किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
गजब का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च
कमला हैरिस के समर्थन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख अजय भुटोरिया ने एक खास सॉन्ग रिलीज किया है. ये कैंपेन सॉन्ग नाचे- नाचो है. इस गाने की थीम भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ के फेमस ट्रैक ‘नाटू नाटू’ पर रखी गई है. इस सॉन्ग का मकसद अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल की कमला हैरिस के लिए वोटर्स को लुभाना है.
Excited to share the release of our new music video, ‘Nacho Nacho,’ supporting @VP Kamala Harris for President! Let’s mobilize and turn out the South Asian vote in key battleground states @DNC @CNN @ABC @maddow @aajtak @ndtvindia @IndiaToday @republic pic.twitter.com/x92vns4gH8
— Ajay Jain Bhutoria (@ajainb) September 8, 2024
भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख अजय भुटोरिया ने इस कैंपन सॉन्ग की लॉन्चिंग को लेकर कहा कि “नाचो नाचो” केवल एक गीत नहीं है, यह एक आंदोलन है. इस अभियान का उद्देश्य युद्ध के मैदान वाले राज्यों और प्रमुख जिलों में विविध दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय से जुड़ना है. 4.4 मिलियन से अधिक भारतीय अमेरिकियों और 6 मिलियन दक्षिण एशियाई लोगों के मतदान के योग्य होने के साथ, हमारा लक्ष्य 2024 में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को जीत दिलाने में मदद करना है.