United Healthcare CEO Murder: अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ब्रायन थॉम्पसन हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सीईओं के हत्या के आरोप में लुइगी मैंगियोन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, चार दिसंबर को न्यूयॉर्क में मैनहट्टन शहर में एक होटल के बाहर यूनाइटेड हेल्थकेयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ब्रायन थॉम्पसन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पिस्टल और फर्जी ID बरामद
बता दें कि मैंगियोन उस वक्त पुलिस के गिरफ्त में आया जब पेंसिल्वेनिया के एक मैकडॉनल्ड्स में एक ग्राहक ने उसे नीला मास्क पहने हुए देखा. संदेह होने पर ग्राहक ने इसकी सूचना स्टाफ को दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शख्स को हिरासत में लिया. वहीं, पुछताछ के दौरान पता चला है कि वह एक शूटर है. वहीं, पुलिस ने भी शख्स के पास से एक पिस्टल, एक साइलेंसर और होटल में कमरा लेने के लिए इस्तेमाल की गई फर्जी ID बरामद की है.
थॉम्पसन को नहीं करता था पसंद
लुइगी मैंगियोन का जन्म और पालन पोषण मैरीलैंड में हुआ था और हत्या करने से पहले वो हवाई में रह रहा था. इसी बीच न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि उसके पास से कुछ ऐसा भी मिला है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वह ब्रायन थॉम्पसन को पसंद नहीं करता था. आरोपी की सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चला है कि वह कैलिफोर्निया में डेटा इंजीनियर के रूप में काम करता था, लेकिन साल 2023 में उसने नौकरी छोड़ दी थी.
यह भी पढ़ें:-LAPD Helicopter Crash: कैलिफोर्निया में लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सामने आया वीडियों