Britain News: बुधवार (08 मई) को ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पर अराजक सरकार का नेतृत्व करने का आरोप लगाते हुए एक अन्य कंजर्वेटिव सांसद ने मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी का दामन थाम लिया. डोवर सांसद नताली एल्फिक ने इस्तीफे से पहले कहा, सुनक के तहत टोरीज अक्षमता और विभाजन का पर्याय बन गया है.
लेबर पार्टी की कट्टर आलोचक एल्फिक ने कहा, जब मैं 2019 में चुनी गई, तब से कई चीजें बदल गई हैं. निर्वाचित प्रधानमंत्री को अनिर्वाचित ऋषि सुनक से बदल दिया गया. सुनक के नेतृत्व में 2019 के घोषणापत्र की प्रमुख प्रतिज्ञाओं को छोड़ दिया गया है.
ऋषि सुनक पर बोला हमला
उनके सदन के पटल को पार करने के नाटकीय क्षण के बाद स्टार्मर ने सुनक से पूछा, ”इस सरकार के लड़खड़ाने का क्या मतलब है. उन्होंने अवैध प्रवासन जैसे प्राथमिकता वाले मुद्दे से निपटने के तरीके पर सुनक पर खुला हमला बोला. सुनक ने सवाल को नजरअंदाज करते हुए कहा कि कंजर्वेटिव बेहतर भविष्य का निर्माण कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: Kulgam Encounter: 40 घंटे बाद कुलगाम में मुठभेड़ खत्म, तीन आतंकी ढेर