UNSC: भारत द्वारा लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बदलाव करने की मांग एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. भारत ने मौजूदा भू-राजनीतिक परिस्थितियों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा काउंसिल (यूएनएससी) में बदलाव की मांग की है साथ ही कहा है कि वर्तमान में जब दुनियाभर में संघर्ष बढ रहे हैं, उनमें यूएनएससी पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असमर्थ साबित हुआ है.
भारत के राजदूत ने उठाई मांग
वहीं, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रभारी राजदूत आर. रविंद्र ने कहा कि ‘हाल ही में वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाओं ने साफ तौर पर दिखाया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की रक्षा करने की अपनी प्राथमिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में असमर्थ है, जबकि इस वक्त दुनिया को इसकी सबसे अधिक जरूरत है.
कई जगहों पर बदलाव की जरूरत
उन्होंने कहा कि साल 1945 में जब परिषद की स्थापना की गई थी, तो इसमें कई जगहों पर बदलाव की आवश्यकता महसूस की गई थी. स्थाया मिशन के प्रभारी राजदूत ने कहा कि हमें लगता है कि स्थायी और गैर-स्थायी दोनों श्रेणियों में अफ्रीकी प्रतिनिधित्व अनिवार्य रूप से होना चाहिए. हम जी4 देशों के सदस्य के रूप में, अफ्रीका के लोगों की इन वैध मांगों और आकांक्षाओं का पूरी तरह से समर्थन करना जारी रखते हैं. उन्होंने कहा कि अफ्रीका के साथ जी4 का संबंध विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित है और यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि अफ्रीका को सुधारित बहुपक्षवाद के नए युग में अपना सही स्थान मिले.
इसे भी पढें:-US Statement On Bangladesh: बांग्लादेश के तख्तापलट पर US का बड़ा बयान, निगरानी जारी रखेगा अमेरिका