US News: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको बॉर्डर पर अतिरिक्त सैनिको को भेजने का फैसला किया है. मेकिस्को की सीमा पर 1500 सैनिकों की तैनाती की जाएगी. बुधवार को अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कार्यवाहक रक्षा मंत्री रॉबर्ट सेलेसेस द्वरा बुधवार को तैनाती के आदेश पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि सीमा पर कौन से सैनिक या यूनिट जाएंगी. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ये फैसला सीमा पर अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए लिया है. ट्रंप ने सीमा सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता में रखा है.
सौंपी जाएगी ये जिम्मेदारी
राष्ट्रपति ट्रंप के आदेशों पर रक्षा मंत्रालय ने अमल करते हुए बॉर्डर पर 1500 सैनिक भेजने का ऐलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन मेक्सिको के साथ अमेरिकी बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की थी.
अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती से बॉर्डर पर एक्टिव ड्यूटी सैनिकों की कुल संख्या चार हो जाएगी. हालांकि कहा जा रहा है कि सैनिकों की संख्या में परिवर्तन भी हो सकता है. यह देखना अभी बाकी है कि क्या वे कानून प्रवर्तन का काम करेंगे या नही. सैनिकों को रसद, परिवहन करने और अवरोध तैयार करने के लिए सीमा गश्ती एजेंटों की सहायता के उद्देश्य से लगाया जाएगा.
अवैध प्रवासियों रोकने के लिए ट्रंप का फैसला
डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों द्वारा सैनिकों को पहले भी वहां भेजे जाने पर उन्हे ये जिम्मेदारी दी गई थी. ‘पॉसे कॉमिटेटस एक्ट’ के तहत सैनिकों को कानून प्रवर्तन कार्य करने से रोका गया है, लेकिन इसमें परिवर्तन हो सकता है. अपने कार्यकाल के पहले ही दिन यानी सोमवार को ट्रंप ने रक्षा मंत्री को ‘सीमाओं को सील करने’ और ‘अवैध सामूहिक प्रवासन’ को रोकने के लिए एक योजना बनाने का निर्देश दिया था. दरअसल, ट्रंप ने अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए यह फैसला किया है. इसके लिए जारी शासकीय आदेश के तहत योजनाओं पर अमल शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें :- अगर अंतरराष्ट्रीय मदद पहुंचने में देर हुई तो कब्जा कर लेगा गिरोह… हैती को लेकर UN की चेतावनी