US: टेक्सास में महिला समेत 4 भारतीय मूल के नागरिक गिरफ्तार, मानव तस्करी का है आरोप

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US; Princeton Human Trafficking Case: अमेरिका के टेक्‍सास में चार भारतीय मूल नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में एक महिला और चार पुरुष शामिल है. जानकारी के मुताबिक ह्यूमन ट्रैफिकिंग के इस मामले की जांच इस साल की शुरुआत के मार्च महीने से की जा रही थी.

पेस्ट कंट्रोल फर्म ने की शिकायत

मानव तस्‍करी का यह मामला अमेरिका के टेक्सास की प्रिंसटन के कोलिन काउंटी का है, जहां पर पुलिस को एक घर से करीब 15 औरतें मिली हैं. उन औरतों को जबरदस्‍ती काम करने के लिए मजबूर किया गया था. पुलिस को इस बात की जानकारी तब हुई जब घर के मालिक ने अपने घर पर पेस्ट कंट्रोल फर्म को बुलाया था. पेस्‍ट कंट्रोल फर्म ने देखा कि उस घर में हर कमरे में लगभग 3 से 5 महिलाएं रह रही है. जिसके बाद उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के होने का आशंका जताते हुए पुसिल को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच करने लगी. 13 मार्च को पुलिस ने घर पर छापा मारा, तो उन्‍हें करीब 15 महिलाएं मिली.

जबदरन कराते थे काम

मानव तस्‍करी के मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में से महिला की पहचान द्वारका गुंडा और बाकी तीनों आदमियों की पहचान संतोष कटकुरी, अनिल माले और चंदन दासिरेड्डी के तौर पर हुई है. सभी महिलाओं को जबरदस्‍ती कटकुरी के घर पर रखा गया था. छापा के बाद कटकुरी के घर में मिली महिलाओं ने पुलिस को बताया कि द्वारका गुंडा अपने पति के साथ मिलकर कई प्रोग्रामिंग शेल फर्मों के लिए काम करने लिए मजबूर किया है.

टेक्सास के तीन शहरों में हो रहा ये काम

बता दें कि इस मामले की जांच पहले से ही की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने अब इसको सबके सामने विस्तार से रखा है. पुलिस के मुताबिक, घर की जांच के दौरान कई लैपटॉप, सेलफोन, प्रिंटर और कई सारे फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए गए. पूछताछ और जांच में पुलिस को ये भी पता चला कि इस तरह के जबरदस्ती लेबर नेटवर्क टेक्सास में कम से कम तीन शहरों में हैं. इसमें प्रिंसटन, मेलिसा और मैकिनी का नाम शामिल है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी और भी लोग गिरफ्तार हो सकते हैं. इस मामले में सौ और लोगों के शामिल होने की खबर हैं.

ये भी पढ़ें :- टेकऑफ करते ही निकला विमान का पहिया, 174 यात्री थे सवार

 

 

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This