Air India के विमानों में बम की धमकी पर अमेरिका ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- वाणिज्यिक विमानन के खिलाफ…

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US: शिकागो और न्यूयॉर्क जाने वाली उड़ानों समेत एअर इंडिया के कई विमानों में लगातार बम होने की धमकियां मिल रही है, जिसे लेकर अमेरिका ने कहा है कि वाणिज्यिक विमानन के खिलाफ किसी भी तरह की धमकी अनुचित है. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

दरअसल, हाल ही में नई दिल्ली-शिकागो उड़ान को आपातकालीन स्थिति में कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा. वहीं, बम की धमकी के वजह से ही मुंबई-न्यूयॉर्क उड़ान ने भी अपना मार्ग परिवर्तित करते हुए नयी दिल्ली में लैंड किया, जबकि सिंगापुर की ओर जाने वाले विमान की सुरक्षा के लिए लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया.

विमानों को बम से उड़ाने की खुलेआम धमकी

जानकारों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से अमेरिकी और कनाडाई नागरिकों के एक समूह, मुख्य रूप से अलगाववादी सिख समूहों से एअर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की खुलेआम धमकी मिल रही है.

किसी भी प्रकार की धमकी अनुचित

अमेरिका विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि वाणिज्यिक विमानन के लिए किसी भी प्रकार की धमकी अनुचित है और ऐसे मामलों को अमेरिका अपनी कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा बेहद गंभीरता से निपटाया जाता है. उन्‍होंने कहा कि मैं उन कानून प्रवर्तन एजेंसियों का उल्लेख करना चाहूंगा जो इस बारे में बात करेंगे… उनका मानना है कि यह कानून प्रवर्तन एजेंसियों, मुख्य रूप से न्याय विभाग का मामला है जो प्रथम दृष्टया इस विषय में बोलने के अधिकारी हैं.

इसे भी पढें:-US Presidential Election: भारत को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान, हर कार कंपनी का बंद हो जाएगा कारोबार…

Latest News

भारत के खिलाफ ट्रूडो संग मिलकर बड़ी साजिश रच रहा पाकिस्तान! कनाडाई सुरक्षा एजेंसी के चीफ ने किया खुलासा

India Canada Crisis: इस वक्‍त भारत-कनाडा के संबंधों में एक बार फिर से कड़वाहट आ चुकी है, जिसके लिए...

More Articles Like This