California: अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर चार लोगों ने भालू बनकर अपनी कारों को नुकसान पहुंचाया और कंपनियों का धोखा देने की कोशिश की. संदेह तक हुआ जब एक लक्जरी रोल्स-रॉयस घोस्ट पर फटी सीटों और क्षतिग्रस्त दरवाजों के लिए क्लेम किया गया. दावेदारों ने कहा कि जब कार एरोहेड झील में पार्क की गई थी, तो एक भालू उसमें घुसकर कार के इंटिरियर को काफी नुकसान पहुंचाया.
अपने दावे का समर्थन करने के लिए उन्होंने नुकसान की तस्वीरें और एक कैमरे से फुटेज दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि गाड़ी के अंदर जानवर दिखाई दे रहा है. लेकिन कंपनी को संदेह हुआ. कंपनी ने बीमा धोखाधड़ी जासूसों से संपर्क किया. जिसके बाद दावेदारों की असलियत सामने आई.
डेटेक्टिव्स ने चारों के प्लान पर फेरा पानी
जब इंश्योरेंस फ्रॉड डिटेक्टिव्स ने फुटेज देखी तो उन्होंने जांच में पाया कि कार को नुकसान पहुंचाने वाला कोई भालू नहीं, बल्कि उसके वेशभूषा में आदमी हैं. वहीं, केलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ इंश्योरेंस ने जब इस तरह के रिकॉर्ड खंगाले तो उन्हें पूर्व में ऐसे दो और ऐसे केस मिले. साल 2015 और 2022 में ऐसे मामले देखने को मिले थे. इन दोनों क्लेम में भी ऐसी ही फुटेज सामने आई थी. दोनों दावों के साथ उसी भालू के गाड़ियों के आसपास उत्पात मचाने का वीडियो फुटेज भी शामिल किया गया था. बयान में कहा गया कि यह स्पष्ट रूप से भालू के सूट में एक इंसान था.
चारों को किया गया गिरफ्तार
तलाशी वारंट पर अमल करने के बाद डेटेक्टिव्स को संदिग्धों के घर में भालू की कॉस्ट्यूम मिली. अब इंश्योरेंस फ्रॉड के केस में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में रुबन तमराजियन (26), अरारत चिरकिनियन (39), वाहे मुरुदखनयन (32) और अल्फिया जुकर्मैन (39) शामिल हैं. उनपर 1 लाख 40 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है. बता दें, कैलिफोर्निया में काले भालू ज्यादा पाए जाते हैं. वे कभी-कभी भोजन की तलाश में वाहनों के अंदर घुस जाते हैं और कार को जबरदस्त डैमेज करते हैं.
ये भी पढ़ें :- कनाडा में हिंदुओं पर अत्याचार! पहले खालिस्तानियों का समर्थन, अब पुलिस ने सुरक्षा के बदले मांगे पैसे