गृह मंत्री अमित शाह पर कनाडा के आरोपों को अमेरिका ने बताया चिंताजनक, कहा…

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: भारत और कनाडा के बीच रिश्ते लगातार खराब होते जा रहे हैं. कनाडा के एक मंत्री ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह का हाथ कथित तौर पर खालिस्‍तानी आतंकियों को मरवाने के पीछे बताया है. इससे जुड़ी रिपोर्ट एक अखबार में लीक हुई थी. अब इस मामले पर अमेरिका ने चुप्‍पी तोड़ी है और कनाडा सरकार के आरोप को चिंताजनक बताया है.

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि  भारत के गृह मंत्री के खिलाफ कनाडा सरकार की ओर से लगाए गए आरोप चिंताजनक हैं और हम इन आरोपों को लेकर कनाडा सरकार से परामर्श जारी रखेंगे.

खालिस्‍तानियों को निशाना बनाने के अभियान में अमित शाह का हाथ

दरअसल, कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया सलाहकार नथाली ड्रोइन, उप विदेश मंत्री डेविड मॉरीसन एवं कनाडा के संसद की नेशनल डिफेंस कमेटी के सदस्यों ने वाशिंगटन पोस्ट की एक लीक रिपोर्ट की पुष्टि की, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कनाडा में खालिस्तानियों को निशाना बनाने के अभियान के पीछे भारत के गृह मंत्री शाह का हाथ था. एक सवाल के जवाब में मॉरीसन ने कहा था कि उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट को अमित शाह के नाम की पुष्टि की है.

क्या कहा था कनाडा ने?

गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए कनाडा के उप विदेश मंत्री मॉरिसन ने कमेटी को बताया कि पत्रकार ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या यह वही व्यक्ति हैं. मैंने पुष्टि की कि यह वही व्यक्ति हैं.’ हालांकि, मॉरिसन ने यह नहीं बताया कि कनाडा को शाह के कथित तौर पर शामिल होने के बारे में कैसे मालूम हुआ.

वहीं कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक साल पहले दावा किया था कि कनाडा के पास विश्वसनीय सबूत हैं कि जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में कनाडाई सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे. कनाडा के अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि उन्होंने भारतीय अधिकारियों के साथ इस बात के सबूत शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें :- Bangladesh: देशद्रोह के आरोप में फंसे इस्कॉन मंदिर के चिन्मय दास, मामला दर्ज

 

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की वक्फ संशोधन विधेयक की सराहना, कहा- “राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का विरोध करना राष्ट्र द्रोह…”

मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक की कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद...

More Articles Like This