अमेरिकी सरकार का गजब फरमान, चीनी नागरिकों के साथ रोमांस पर लगाया प्रतिबंध

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

USA Bans Romantic Relations with Chinese: अमेरिकी सरकार ने चीन से जुड़ा गजब का फैसला लिया है. अमेरिका ने अपने कर्मचारियों पर चीनी नागरिकों के साथ रोमांटिक संबंध रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जानकारी के अनुसार, चीनी में अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों, साथ ही परिवार के सदस्‍यों और सुरक्षा मंजूरी प्राप्‍त ठेकेदारों पर चीनियों के साथ किसी भी प्रकार का रोमांटिक या फिजिकल रिलेशन रखने पर ये प्रतिबंध लगाया गया है.

निकोलस बर्न्स ने लागू की नीति

इस बारे में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को जानकारी मिली है. मामले से अवगत चार लोगों ने नाम नहीं उजागर करने के शर्त पर एपी को इस पॉलिसी के बारे में बताया, जिसे जनवरी में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स ने चीन छोड़ने से कुछ समय पहले लागू किया था. अमेरिका के कुछ एजेंसियों ने पहले से ही ऐसे रिश्तों को लेकर सख्त नियम लगा रखे हैं. हालांकि, अन्य देशों में अमेरिका के राजनयिकों के लिए स्थानीय लोगों के साथ ‘डेटिंग’ करना और उनसे शादी तक करना भी असामान्य नहीं है.

रोमांटिक और यौन रिश्ता रखने पर रोक

पिछले साल गर्मियों में इस नीति को सीमित रूप में लागू किया गया था, जिसके तहत अमेरिकी कर्मचारियों को चीन में अमेरिकी दूतावास और पांच वाणिज्य दूतावासों में गार्ड एवं अन्य सहायक कर्मचारियों के तौर पर काम करने वाले चीनी नागरिकों के साथ ‘रोमांटिक और यौन रिश्ता’ रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

नई नीति पर पहली बार पिछली गर्मियों में हुई थी चर्चा 

बैन से अवगत दो लोगों ने एपी को बताया कि नई नीति पर पहली बार पिछली गर्मियों में चर्चा हुई थी. नई नीति के दायरे में मुख्य भूमि चीन में अमेरिकी मिशनों को शामिल किया गया है, जिसमें बीजिंग में दूतावास और गुआंगझू, शंघाई, शेनयांग और वुहान में वाणिज्य दूतावास के साथ हांगकांग के अर्द्ध-स्वायत्त क्षेत्र में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास शामिल हैं. यह चीन के बाहर तैनात अमेरिका के कर्मचारियों पर लागू नहीं है.

ये भी पढ़ें :- PPF निवेशकों के लिए गुड न्यूज, नॉमिनी अपडेट के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क

 

 

 

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version