US: अमेरिका ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, ईरान के तेल उद्योग से जुड़ा है मामला

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल को लेकर बड़ा एक्‍शन लिया. दरअसल, ट्रंप ने सोमवार को ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से कथित जुड़ाव के लिए 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, जिनमें चार भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं.

अमेरिकी वित्त विभाग की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, प्रतिबंधित भारतीय कंपनियों में ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बीएसएम मरीन एलएलपी, कॉसमॉस लाइन्स इंक और फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी शामिल हैं.

अमेरिका के निशाने पर 16 कंपनियां

दरअसल, बयान में कहा गया है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ाव के लिए 16 कंपनियों को चिह्नित किया है और अब उनके खिलाफ प्रतिबंध लगाए जा रहे है.

13 जहाजों पर भी लगे प्रतिबंध

बयान के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग ने वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) के साथ मिलकर, 22 व्यक्तियों पर भी प्रतिबंध लगाए है, वहीं, ईरान के तेल उद्योग से उनके जुड़ाव के चलते विभिन्न क्षेत्रों में उनके 13 जहाजों को प्रतिबंधित संपत्ति के रूप में चिह्नित किया है.

इसे भी पढें:-South Korea: साउथ कोरिया में भरभरा कर ढह गया पुल, दो की मौत; कई घायल

Latest News

Gorakhpur: युगांक त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Gorakhpur: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के...

More Articles Like This