पाक के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोगाम पर अमेरिका सख्त, चार कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Action on Pakistan: अमेरिका ने पाकिस्‍तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को तगड़ा झटका दिया है. यूएस ने इस मिसाइल प्रोग्राम जुड़ी 4 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका का आरोप है कि लंबी दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलों से पाक को यूएस समेत दक्षिण एशिया के बाहर भी लक्ष्‍य पर हमला करने की क्षमता मिलेगी. कंपनियों को बैन करने के साथ ही अमेरिका ने चेतावनी दिया है कि इस तरह के एक्टिविटी के खिलाफ एक्‍शन लेते रहेंगे.

इन कंपनियों पर लगा बैन

व्हाइट हाउस के मुताबिक, जिन कंपनियों पर बैन लगाया गया है उनमें एयरोस्पेस और डिफेंस एजेंसी, नेशनल डेवलपमेंट कॉम्पलेक्स (NDC) भी शामिल हैं. इसके अलावा अन्य तीन कंपनी जिनमें अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड, एफिलिएट्स इंटरनेशनल और रॉकसाइड एंटरप्राइज हैं. ये तीनों कराची में मौजूद हैं.

इस्लामाबाद में स्थित, एनडीसी बैलिस्टिक-मिसाइल प्रोग्राम के लिए जिम्मेदार हैं. इन कंपनियों ने पाकिस्तान की लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी सामान मुहैया कराया था.

पाकिस्तान पर अमेरिका का दवाब

प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइन ने कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में अपनी टिप्पणी में कहा कि सीधे शब्दों में कहें तो, हम लंबी दूरी के मिसाइल प्रोग्राम को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखेंगे. इसके साथ ही हम अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए राजनयिक समाधान भी खोजेंगे. अमेरिका आगे भी इस तरह की एक्टिविटी के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा.

ये भी पढ़ें :- ओरेशनिक मिसाइल को नहीं रोक सकती यूरोप की कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम, पुतिन ने अमेरिका को दिया चैलेंज

 

Latest News

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 09 April 2025: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 64.29 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर...

More Articles Like This