अमेरिका के भारतवंशी सांसद ने डेमोक्रेटिक पार्टी को दी सलाह, कहा- ‘लोगों की आर्थिक दिक्कतों पर करें फोकस…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
US News: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में कमला हैरिस को मिली हार के बाद अमेरिका के भारतवंशी सांसद रो खन्ना ने डेमोक्रेटिक पार्टी को सलाह दी है कि उन्हें लोगों की आर्थिक दिक्कतों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। एलन मस्क पर भी उन्होंने कटाक्ष किया है।

‘हमें बच्चों की देखभाल पर ध्यान देने की है जरूरत’

रो खन्ना ने कहा, ‘हमें नई फैक्ट्रियां बनाने, न्यूनतम वेतन बढ़ाने में मदद करने, बच्चों की देखभाल पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि हम लोगों को यह बता सकें कि हमारी पार्टी का लोगों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण ज्यादा बेहतर है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की हार को स्वीकार करते हुए रो खन्ना ने माना कि हमारे पास आकर्षक दृष्टिकोण नहीं था। डेमोक्रेटिक पार्टी को लोगों की आर्थिक दिक्कतों को दूर करने पर फोकस करना चाहिए और न केवल कामकाजी वर्ग के लिए बल्कि उन परिवारों के लिए भी जो अपने आप को असहाय और पिछड़ा हुआ महसूस करते हैं।

हमारी पार्टी उदारवादियों और प्रगतिवादियों को कर सकती है एकजुट- रो खन्ना

भारतवंशी सांसद रो खन्ना ने डेमोक्रेटिक पार्टी के मजबूत पक्ष के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारी पार्टी उदारवादियों और प्रगतिवादियों को एकजुट कर सकती है। नस्ल से परे लैटिन, अश्वेत, श्वेत, कामकाजी वर्ग के मतदाताओं को एक साथ ला सकती है और इस मामले में हमारे पास डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर दृष्टिकोण है।’ खन्ना ने कहा, सिलिकॉन वैली में सिर्फ 20-30 प्रतिशत लोगों ने ही डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया।

भारतवंशी सांसद रो खन्ना ने एलन मस्क को लेकर कही ये बात

भारतवंशी सांसद रो खन्ना ने आगे कहा, डेमोक्रेटिक पार्टी को एलन मस्क को यह याद दिलाने की जरूरत है कि टेस्ला को राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल में ही फंडिंग मिली थी। स्पेसएक्स की शुरुआत इसलिए हुई क्योंकि राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल में ऐश कार्टर ने एलन मस्क को फंडिंग दिलाने में मदद की। डेमोक्रेट्स वह पार्टी है जिसने सिलिकॉन वैली के निर्माण में मदद करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में निवेश किया है, और हम वह पार्टी हो सकते हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों में AI रोबोटिक्स, नई फैक्ट्रियों का निर्माण, नए उद्योगों का निर्माण करने में मदद करें। अगर हम आधुनिक अर्थव्यवस्था में अमेरिकियों को कैसे समृद्ध किया जाए, इस पर ध्यान केंद्रित करें तो मुझे विश्वास है कि हम 2028 में फिर से बहुमत हासिल करेंगे।

यह भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version