US: अमेरिका में ऐलान, ‘विश्व शां‍ति पुरस्कार’ से नवाजे जाएंगे PM मोदी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi will receive Global Peace Award in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में विश्व शांति पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (AIAM) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने ये घोषणा की है. बता दें कि यह एक गैर सरकारी संगठन है. इसके पीछे का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है. प्रधानमंत्री मोदी को ग्‍लोबल पीस अवार्ड विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा.

इस वजह से किया जाएगा सम्‍मानित

इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में प्रधानमंत्री मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से नवाजा जाएगा. इस अवार्ड को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा.

इसका उद्देश्‍य अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है. जानेमाने परोपकारी जसदीप सिंह AIAM के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं. इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं. इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), जुनेद काजी (मुस्लिम), दीपक ठक्कर (हिंदू) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है.

पीएम मोदी से प्रभावित है संगठन

यह संगठन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्पों से प्रभावित है. जसदीप सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत सभी तरह के समावेशी विकास कर रहा है. इसमें सभी धर्मों के लोगों को समान रूप से मौके मिल रहे हैं. वहीं इंडियन माइनॉरटीज फेडरेशन के संयोजक और संसद सदस्य सतनाम सिंह संधू ने पीएम मोदी की पारदर्शिता की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना ने समुदायों में एकता बढ़ाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें :-  नेतन्याहू के खिलाफ ICC के अरेस्ट वॉरेंट को अमेरिका ने किया खारिज, कहा….

 

Latest News

Video: दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने की PM मोदी की प्रशंसा, बोले- ‘उनके जैसे और प्रधानमंत्री हों…’

PM Narendra Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को...

More Articles Like This