शेख हसीना को सत्ता से हटाने में शामिल लड़कियों को किया जाएगा सम्मानित, अमेरिका में मिलेगा पुरस्कार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Award: अमेरिका 2025 के अंतरराष्ट्रीय साहसी महिला (IWOC) पुरस्कार इस बार बांग्लादेश की महिला छात्र विरोध नेताओं को भी दिया जाएगा. व्‍हाइट हाउस ने इसका ऐलान किया है. इस अवार्ड को ‘मैडेलीन अलब्राइट मानद समूह पुरस्कार’ के नाम से भी जाना जाता है और इसे दुनिया भर में साहसी काम करने वाली महिलाओं को दिया जाता है.

साल 2024 के अगस्‍त महीने में शेख हसीना के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में बांग्लादेश के छात्रों ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसमें बड़े पैमाने पर छात्राएं भी शामिल हुई थी. अमेरिका की ओर से मिलने वाला यह सम्मान महिला छात्र कार्यकर्ताओं के एक समूह की असाधारण बहादुरी को मान्यता देगा.

महिलाओं ने संभाली थी कमान

अमेरिका के प्रवक्ता कार्यालय की ओर से जारी एक मीडिया नोट में बताया गया कि जब पुरुष समकक्षों को गिरफ्तार किया गया, तो इन महिलाओं ने सेंसरशिप के प्रयासों को धता बताते हुए, इंटरनेट के पूर्ण बंद होने के दौरान भी संवाद जारी रखने और विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व करने के लिए नए-नए तरकीब खोजे. अनिश्चितता के बीच इन महिलाओं की बहादुरी और निस्वार्थता ही साहस की परिभाषा थी.

इन देशों को भी मिलेगा पुरस्‍कार

इस साल ये पुरस्‍कार कई देश की महिला छात्र विरोध नेताओं को दिया जाएगा, जिसमें – बांग्लादेश, पापुआ न्यू गिनी, फिलीपींस, बुर्किना फासो, इजराइल, रोमानिया, दक्षिण सूडान, श्रीलंका और यमन की महिलाएं भी शामिल है.

कब दिया जाएगा अवार्ड?

आईडब्‍ल्‍यूओसी पुरस्कार समारोह की मेजबानी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप करेंगी. पुरस्‍कार समारोह का आयोजन 1 अप्रैल 2025 को अमेरिकी विदेश विभाग में होगा. मीडिया नोट के अनुसार, साल 2007 में अपनी स्थापना के बाद से, इस वार्षिक पुरस्कार ने 90 से अधिक देशों की 200 से अधिक महिलाओं को असाधारण साहस और नेतृत्व का प्रदर्शन करने के लिए पुरस्‍कृत किया है, जिन्होंने अक्सर बहुत अधिक जोखिम और बलिदान के साथ किसी काम को किया है.

ये भी पढ़ें :- नागपुर में PM मोदी का संबोधन, बोले- आज भारत का नया अध्याय लिख रही है संघ की सालों की तपस्या

Latest News

Ara: आरा में तनिष्क शोरूम के बेसमेंट में लगी आग, मची अफरा-तफरी, जलकर खाक हुई कई बाइकें

आराः बिहार से आग की घटना की खबर आ रही है. यहां मंगलवार की दोपहर आरा में टाउन थाना...

More Articles Like This