US: मिशिगन में एक रैली के दौरान उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने, बंधकों को वापस लाने और इस्राइल की सुरक्षा तथा फलस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार को सुनिश्चित करने की शपथ ली. उन्होंने कहा, मैं कहना चाहती हूं कि गाजा में मौतें और विनाश तथा लेबनान में नागरिक हताहतों और विस्थापन को देखते हुए यह साल कठिन भरा रहा है. राष्ट्रपति के रूप में मैं गाजा में युद्ध को समाप्त करने, बंधकों और गाजा में पीड़ितों को वापस लाने, इस्राइल को सुरक्षित रखने और फलस्तीनी लोगों को सम्मान, स्वतंत्रता, सुरक्षा और आत्मनिर्णय के अपने अधिकार को महसूस कराने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करूंगी. उन्होंने आगे कहा कि हम नागरिकों की सुरक्षा और स्थायी स्थिरता लाने के लिए इस्राइल-लेबनान सीमा पर राजनयिक समाधानों पर काम करना जारी रखेंगे.
बता दें कि अमेरिका में कल (5 नवंबर) राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. ऐसे में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक की ओर से कमला हैरिस चुनावी मैदान में हैं. दोनों ही उम्मीदवार आखिरी कुछ घंटों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक ओर जहां कमला हैरिस ने गाजा में चल रहे युद्ध को समाप्त करने, बंधकों को वापस लाने और इस्राइल की सुरक्षा तथा फलस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार को सुनिश्चित करने की शपथ ली. वहीं, इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर जमकर निशाना साधा.
स्वास्थ्य सेवा एक अधिकार होनी चाहिए…
रैली के दौरान कमला हैरिस ने अपनी अमेरिका में नेतृत्व की नई पीढ़ी की आवश्यकता पर भी जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवा की लागत कम करने, श्रमिकों और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए करों में कटौती करने और आवास और बाल देखभाल को और अधिक किफायती बनाने का भी वादा किया. हैरिस ने आगे कहा, स्वास्थ्य सेवा एक अधिकार होनी चाहिए न कि केवल एक विशेषाधिकार. हैरिस ने कहा, ‘यदि आप मुझे राष्ट्रपति के रूप में अपनी ओर से लड़ने का मौका देते हैं, तो दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आपके रास्ते में आड़े आ सके. मैं हर दिन आपके जीवन को बेहतर बनाने, जीवन की लागत कम करने, किराने के सामान पर कॉर्पोरेट मूल्य वृद्धि पर प्रतिबंध लगाने और आवास तथा बाल देखभाल को और अधिक किफायती बनाने के लिए लड़ने के लिए खड़ी होऊंगी.’
ट्रंप का हैरिस पर पलटवार
उत्तरी कैरोलिना के किंस्टन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रैली की. इस दौरान कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, हैरिस के पास कोई दृष्टि, कोई विचार और कोई समाधान नहीं है. उन्होंने दावा किया कि अगर उपराष्ट्रपति निर्वाचित होती हैं, तो वह सीमा खोल देंगी, जिससे देश में प्रवासियों, गिरोहों और अपराधियों की आमद हो जाएगी. ट्रंप ने कहा, ‘कमला जो कुछ भी कहती हैं वह सब झूठ है. उनके पास कोई दृष्टि, कोई विचार और कोई समाधान नहीं है. वह केवल इतना ही कह सकती हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने यह किया, डोनाल्ड ट्रंप ने वो किया. अगर वह कभी जीतीं, तो वह पहले दिन ही सीमा खोल देंगी.