US: इन दिनों दक्षिणी अमेरिका में ‘बेरिल’ नामक तूफान ने भारी तबाही मचाई हुई है. जिसकी वजह से मंगलवार को आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस तूफान की वजह से अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है. साथ ही करीब 2.3 मिलियन लोगों के घरों की बिजली गुल है. हालांकि 9 जुलाई को इसे उत्तर-उष्णकटिबंधीय चक्रवात घोषित किया कर दिया गया.
बता दें कि बीते सप्ताह कैरेबियन सागर में बेरिल तूफान आया, जो कि अब तक का सबसे अधिक तीव्रता वाला, श्रेणी 5 का तूफान था. बीते सोमवार को यह तूफान टेक्सास में श्रेणी 1 के रूप में प्रवेश कर गया. जहां इसने 7 लोगों को अपनी चपेट में लिया. इस दौरान पेड़ गिरने, बाढ़ आने जैसी स्थितियों के कारण आठ लोगों की मौत हो गई.
अलग-अलग स्थानों पर हुई मौतें
रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 2.3 मिलियन की आबादी वाला विशाल शहर ह्यूस्टन, तूफानी हवाओं और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. वहीं, हैरिस काउंटी के शेरिफ एड गोंजालेज ने बताया कि तूफान की वजह से घरों पर पेड़ गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 53 वर्षीय पुरुष और 74 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि एक लोग की बिजली गिरने से जान चली गई. इजना ही नहीं, एक पुलिस विभाग के कर्मचारी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई.
US: सरकार द्वारा चेतावनी जारी
हालांकि अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र क कहना है कि बेरिल मंगलवार को कमजोर हो गया था और 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ कनाडा की ओर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उन्होंने चेतावनी दी है कि इससे बाढ़ और बवंडर की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
यह भी पढ़ें:-भारत रुकवा सकता है रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध, मोदी-पुतिन की दोस्ती देख बदले अमेरिका के सुर