US: डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ा झटका, न्यूजर्सी सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज इस मामले में दोषी करार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US New: अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्‍ट्रपति का चुनाव होना है. वर्तमान राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. चुनाव में जो बाइडेन की उम्‍मीदवारी पर भी सवाल उठ रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सदस्‍य उन्‍हें इस पद को छोड़ने के लिए भी दबाव बना रहे हैं. इसी बीच डेमोक्रेटिक पार्टी एक बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने न्यूजर्सी के डेमोक्रेट सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज को रिश्वतखोरी का दोषी पाया है. उन्हें षड्यंत्र रचने, जबरन वसूली, न्याय में बाधा डालने और विदेशी एजेंट के रूप में काम करने का भी दोषी पाया गया है.

मैनहट्टन की एक ज्यूरी ने संघीय जिला अदालत में तीन दिन से भी कम समय में विचार विमर्श के बाद फैसला सुनाया है. मेनेंडेज़ को रिश्वतखोरी के अलावा मिस्र के लिए एजेंट के रूप में काम करने के साथ ही 16 अन्य मामलों में दोषी करार दिया है. रॉबर्ट मेनेंडेज शक्तिशाली डेमोक्रेट हैं जिन्होंने कभी विदेश संबंध कमेटी को लीड किया था.

पद पर रहते हुए दोषी ठहराए गए सातवें सीनेटर

कोर्ट के फैसले के बाद 70 साल के मेनेंडेज ऐसे पहले सीनेटर बन गए हैं जो विदेशी एजेंट के रूप में काम करने के दोषी पाए गए हैं. हालांकि मेनेंडेज सातवें ऐसे सीनेटर हैं, जिन्‍हें पद पर रहते हुए संघीय अपराध का दोषी पाया गया है. उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, उसे लेकर उन्हें कई सालों के लिए जेल में जाना पड़ सकता है. इन मामलों में उन्हें कितनी सजा मिलेगी ये अक्टूबर में बताया जाएगा, जब उन्हें 29 अक्टूबर को जस्टिस सिडनी एच स्टीन द्वारा सजा सुनाई जाएगी.

करियर पर लग सकता है ब्रेक 

सीनेटर मेनेंडेज का दोषी पाया जाना उनके चार दशक के राजनीतिक करियर पर ब्रेक लगा सकता है. सजा के बाद उन पर अपने पद से इस्तीफा देने का दबाव भी बन सकता है. यदि वह स्वेच्छा से पद नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें सीनेट सहयोगी अपने मत के जरिए बाहर भी कर सकते हैं. रॉबर्ट मेनेंडेज़ के साथ दो व्यापारी- वाएल हाना और फ्रेड डेब्स को भी दोषी ठहराए गए है.

ये लगे हैं आरोप

रॉबर्ट मेनेंडेज़ पर मिस्र को मदद पहुंचाने और कतर सरकार की सहायता के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप है. उन पर मिस्र में बेचे जाने वाले मांस के लिए हलाल सर्टिफिकेट जारी करने के लिए एकाधिकार का प्रयोग करने का आरोप है. मिस्र के हाना ने अपने ही देश के एक जनरल को लिखे संदेश में सीनेटर मेनेंडेज को अपना आदमी बताया था. अदालत में इसे भी सबूत के रूप में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें:- Congo Violence: कांगो में भीषण नरसंहार, 9 सैनिकों समेत 72 लोगों की मौत; जानिए क्या है विवाद?

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This

Exit mobile version