अमेरिका के मिसीसिपी में दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 7 यात्रियों की मौत, 37 घायल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US; Mississippi Bus Accident: संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के मिसीसिपी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. मिसीसिपी में अंतरराज्‍यीय मार्ग-20 पर एक बस का टायर फट गया. जिसके बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाईं में जा पलटी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत जबकि, 37 अन्‍य यात्री घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को यह हादसा मिसीसिपी में अंतरराज्‍यीय मार्ग-2 पर उस समय हुआ, जब यात्रियों से भरे बस का टायर फट गया. हादसे की जानकारी मिसीसिपी हाईवे पेट्रोल ने दी. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 6 लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्‍य यात्री की अस्‍पताल में मौत हुई. इस हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोग जख्‍मी हो गए.

बस वॉरेन काउंटी में बोविना के पास राजमार्ग से फिसलकर पलटी. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर जारी पोस्ट में कहा कि दुर्घटना टायर फटने की वजह से हुई. वॉरेन काउंटी के कोरोनर डग हस्की ने बताया कि मृतकों में छह वर्षीय एक लड़का और उसकी 16 साल की बहन भी शामिल हैं. दोनों की पहचान उनकी मां ने की है. हस्‍की ने बताया कि अन्य मृतकों का पहचान किया जा रहा है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 37 यात्रियों को विक्सबर्ग और जैक्सन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान में मंकीपॉक्स का कहर, एक और शख्स में हुई संक्रमण की पुष्टी; 5 हुई मरीजों की संख्या

 

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This