US-China Tariff: इस समय अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार जारी है, लेकिन जल्द ही इसके समाप्त होने के संकेत दिखाई दे रहे है. क्योंकि अब दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर समझौता होने की उम्मीद बढ़ गई है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका की चीन के साथ “अच्छी बातचीत चल रही है. यह वास्तव में बहुत अच्छा है,”
डोनाल्ड ट्रंप ने आश्वासन दिया कि दोनों देश ट्रैरिफ डील के काफी करीब है, लेकिन इसे लेकर उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. हालांकि इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि बीजिंग से चीनी प्रतिनिधियों ने “कई बार” अमेरिका से संपर्क किया है.
अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ डील जल्द
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि यदि अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ डील जल्द होता है तो यह शेयर मार्केट के लिए अच्छी खबर होगी. दोनों देशों के बीच इस समझौते से सोने के कीमतों में मुनाफावसूली देखने को मिलगी. अर्थात इसके दामों में भारी गिरावट आ सकती है.
शेयर बाजार में लैटेगी रौनक
जानकारों का मानना है कि अमेरिका-चीन के साथ ही यदि अन्य देशों से ट्रेड डील (व्यापार समझौता) हो जाती है, तो इससे वैश्विक तनाव घटेगा. साथ ही शेयर मार्केट में एक बार फिर से रौनक लौट आएगी, जो ट्रंप द्वारा लागू किए गए ट्रैरिफ के वजह से गायब ही हो गई है. इसके अलावा, सेफ haven assets (जैसे सोना) की डिमांड भी घटेगी. परिणामस्वरूप सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है.
अमेरिका-चीन में सुलह से सोने के दामों पर होगा असर?
सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक, यदि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव समाप्त हो जाता है, तो सोने में मुनाफावसूली आ सकती है. सोना 83,700 रुपये तक आ सकता है, जो अभी एक लाख के नजदीक पहुंचा है. एक्सपर्ट का मानना है कि अमेरिका-चीन और अन्य देशों के बीच सकारात्मक व्यापार वार्ता सोने की तेजी पर ब्रेक लगाएगा. हालांकि, सोने को 89700 ($3080), 86500 ($2975), 83700 ($2865) के स्तर पर मजबूत समर्थन है. यानी बड़ी गिरावट में भी सोना 83700 रुपये तक आ सकता है.
सोना बना और भी आकर्षक निवेश का माध्यम
जानकारों का मानना है कि आसमान छूती महंगाई, आर्थिक जोखिम और भू-राजनीतिक जोखिम के कारण निवेशकों के बीच सोना अब और अधिक आकर्षक एसेट क्लास बन गया है. वहीं, हाल ही में अमेरिका द्वारा छेड़े गए ट्रेड वॉर के कारण निवेशकों में डर का माहौल है, जो सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना को चुन रहे हैं.
इसे भी पढें:-Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका