US China Tariff War: चीन कभी किसी से डरा नहीं, ‘टैरिफ युद्ध’ पर शी जिनपिंग का पलटवार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US China Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध बढ़ते ही डा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump ने चीन से आयात होने वाले सामानों पर टैरिफ को 125 प्रतिशत से बढ़ाकर कुल 145 प्रतिशत कर दिया. वहीं, अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पलटवार किया है. शी जिनपिंग ने कहा कि टैरिफ युद्ध में कोई विजेता नहीं होता. उन्होंने कहा कि चीन कभी किसी पर निर्भर नहीं रहा और किसी से डरा नहीं.

चीन दूसरों की दया पर निर्भर नहीं रहा

जिनपिंग ने शुक्रवार को स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ बैठक के दौरान यह बात कही. चीन ने 12 अप्रैल से अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया, जिससे कुल प्रभावी दर 125 प्रतिशत हो जाएगी. इससे एक दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर 145 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी. चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से अधिक समय में देश ने आत्मनिर्भरता और कठिन संघर्ष के जरिए विकास हासिल किया. उन्होंने कहा कि चीन कभी दूसरों की दया पर निर्भर नहीं रहा और किसी भी अनुचित दमन से नहीं डरा.

चीन और ईयू को मिलकर काम करना होगा

राष्ट्रपति जिनपिंग ने (US China Tariff War) कहा कि चाहे बाहरी दुनिया में कोई भी बदलाव क्यों न हो, चीन उम्मीदों से भरा रहेगा और अपने मामलों को अच्छी तरह चलाने पर ध्यान केंद्रित रखेगा. चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन और यूरोपीय संघ (ईयू) दोनों ही विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं हैं. दोनों आर्थिक वैश्वीकरण और मुक्त व्यापार की दृढ़ समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने आर्थिक सहजीवन का घनिष्ठ संबंध स्थापित किया है, उनका सम्मिलित आर्थिक उत्पादन विश्व के कुल उत्पादन का एक तिहाई से अधिक है. राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि आर्थिक वैश्वीकरण, अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक वातावरण की रक्षा और एक तरफा धमकी के खिलाफ चीन और यूरोपीय संघ को मिलकर काम करना होगा.

व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता

वहीं सांचेज ने कहा कि चीन यूरोपीय संघ का एक महत्वपूर्ण साझेदार है. स्पेन हमेशा यूरोपीय संघ-बीजिंग संबंधों के विकास का समर्थक रहा है. सांचेज ने कहा कि यूरोपीय संघ खुले और मुक्त व्यापार के लिए प्रतिबद्ध है और एकतरफा टैरिफ वृद्धि का विरोध करता है. उन्होंने कहा कि व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता. स्पेनिश पीएम ने कहा, “स्पेन और यूरोपीय संघ अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था को बनाए रखने, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आम हितों की रक्षा करने के लिए चीन के साथ संचार और समन्वय को मजबूत करने के लिए तैयार हैं.”

ये भी पढ़ें- अमेरिका और चीन खेल रहे टैरिफ-टैरिफ का खेल! चीन 125% तो अमेरिका 145% वसूलेगा टैरिफ

Latest News

योगी सरकार लखनऊ और वाराणसी में बनाएगी 100 से अधिक सड़कें

Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में...

More Articles Like This