US-China trade war: अमेरिका और चीन के बीच तनाव और भी गहरा होता जा रहा है, जो अब केवल ट्रेड वॉर तक सीमित नहीं रह गया है. ये लड़ाई अब निजी रिश्तों तक भी पहुंच चुकी है. ऐसे में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रहे है.
दरअसल, ट्रंप ने जिनपिंग की बेटी मिंगजे को अमेरिका से डिपोर्ट करने का फैसला लिया है, जिसके बाद बौखलाए चीनी राष्ट्रपति ने भी बड़ी जवाबी कार्रवाई की है. चीन ने भी सभी हॉलीवुड फिल्मों को अपने देश में बैन कर दिया है.
इजरायल विरोधी प्रदर्शनों से जुड़े छात्रों को निशाना बना रहे ट्रंप
अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के बढ़ने के साथ, मेगा कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे चीनी छात्रों पर कार्रवाई करने के लिए दबाव डाला है. ऐसे में बीते कुछ दिनों में सैकड़ों छात्रों ने अपने छात्र वीजा खो दिए. क्योकि ट्रंप प्रशासन पिछले साल परिसरों में हुए इजरायल विरोधी प्रदर्शनों से जुड़े छात्रों को निशाना बना रहा है.
क्या रद्द होगा चीनी छात्रों का वीज़ा?
रिपोर्टों के अनुसार, मेक अमेरिका ग्रेट अगेन कार्यकर्ता लॉरा लूमर ने चीन के खिलाफ़ एक्स पर बयानबाज़ी करते हुए कहा कि ट्रपं को शी जिनपिंग की बेटी को अमेरिका से निकाल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि काश हम चीन को सबक सिखाने के लिए चीनी छात्रों के वीज़ा रद्द करना शुरू कर पाते. उन्हें वापस भेज दें. हालांकि लॉरा लूमर को एक षड्यंत्र सिद्धांतकार के रूप में मुख्य रूप से खारिज कर दिया गया है, लेकिन उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.
शी मिंगज़े है शी जिनपिंग की इकलौती बेटी
बता दें कि कुछ साल पहले दावा किया गया था कि शी जिनपिंग की इकलौती बेटी शी मिंगज़े अमेरिका में रहती थी और हार्वर्ड में पढ़ती थी. हालांकि, इस जानकारी की कभी पुष्टि नहीं हुई. वहीं, शी मिंगजे को लेकर यह खुलासा रिपब्लिकन नेता पूर्व अमेरिकी प्रतिनिधि विकी हार्टज़लर ने 2022 में उस वक्त किया था जब उन्होंने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से उच्च शिक्षा की रक्षा करने वाला अधिनियम पेश किया था.
हॉलीवुड फिल्मों को लेकर चीन का बड़ा ऐलान
वहीं, अमेरिका के इस बड़े ऐलान के बाद चीन के राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन ने हॉलीवुड फिल्मों को लेकर बड़ा निर्णय ले लिया. उन्होंने अपने एक घोषणा में कहा कि चीन पर टैरिफ का दुरुपयोग करने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा उठाया गया गलत कदम अनिवार्य रूप से अमेरिकी फिल्मों के प्रति घरेलू दर्शकों की पसंद को और कम कर देगा.
इसे भी पढें:-दिल्ली पुलिस ने 15 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, नाइजीरिया समेत इन देशों के लोग है शामिल