चीनी हैकर्स ने अमेरिका सहित कई देशों को बनाया शिकार, ह्वाइट हाउस का बड़ा खुलासा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: चीन के हैकरों ने अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों को शिकार बनाया है. वह लगातार अलग-अलग देशों और उनकी नामी-गिरामी कंपनियों पर साइबर हमले कर हैं. दुनिया भर के कई देशों पर साइबर हमले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है. ह्वाइट हाउस ने आरोप लगाया है कि चीनी हैकरों ने कम से कम 8 अमेरिकी दूरसंचार कंपनियों पर साइबर अटैक किया है. केवल अमेरिका ही नहीं कई अन्‍य देशों के दूरसंचार एवं कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क भी चीन के हैकिंग अभियान के शिकार हुए हैं.

शीर्ष अधिकारी ने दी जानकारी

इसकी जानकारी व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को दी. उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ऐनी न्यूबर्गर ने विस्‍तृत चीन के ‘हैकिंग’ अभियान के बारे में नए विवरण पेश किए. विवरण के मुताबिक, चीन के इस ‘हैकिंग’ अभियान के वजह से बीजिंग में अधिकारियों को अज्ञात संख्या में अमेरिकियों के निजी संदेशों और फोन पर होने वाली बातचीत तक की पहुंच मिली थी.

हैकिंग के खिलाफ एफबीआई का कदम

न्यूबर्गर ने ‘हैकिंग’ के इस मामले का खुलासा एफबीआई और साइबर सुरक्षा एवं अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी द्वारा ‘हैकिंग’ और उससे जुड़े लोगों को जड़ से उखाड़ने और भविष्य में इसी तरह की साइबर जासूसी को रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी करने के एक दिन बाद किया. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने चेतावनी दी कि प्रभावित दूरसंचार कंपनियों और देशों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है. इसलिए अमेरिका ने हैकर्स को रोकने के लिए अपनी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें :- Bitcoin: बिटकॉइन की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, पहली बार एक लाख डॉलर के पार पहुंचा आंकड़ा

More Articles Like This

Exit mobile version