US News: बीते 26 अक्टूबर को ईरान पर हुए इजरायली हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. ईरान ने इजरायल पर पलटवार करने की धमकी दी, साथ ही अमेरिका को भी चेतावनी दी है. इस तनाव के बीच ईरान ने एक ईरानी-अमेरिकी पत्रकार को हिरासत में ले लिया है. इसकी जानकारी अमेरिकी प्राधिकारियों ने रविवार को दी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एसोसिएटेड प्रेस को पत्रकार रेजा वलीजादेह को हिरासत में रखे जाने की जानकारी दी.
कौन हैं पत्रकार वलीजादेह?
बता दें हिरासत में लिए गए पत्रकार वलीजादेह ‘रेडियो फर्दा’ के लिए काम करते थे. ‘रेडियो फर्दा’ अमेरिकी सरकार द्वारा वित्त पोषित ‘रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी’ के अंतर्गत एक संस्थान है. वलीजादेह ने फरवरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था कि उन्हें ईरान वापस लाने के प्रयास के तहत उनके परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया गया. वलीजादेह ने इसके बाद अगस्त में दो संदेश शेयर किए थे जिनसे पता चला कि वह ईरान लौट आए हैं, जबकि ईरान का धर्मतंत्र ‘रेडियो फर्दा’ को शत्रु संस्थान के तौर पर देखता है. पिछले कुछ सप्ताह से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वलीजादेह को कस्टडी में लिया गया है.
अमेरिका ने किया गिरफ्तारी का दावा
ईरान में मामलों पर नजर रखने वाली ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी’ ने कहा कि इस साल की शुरुआत में देश में आने पर उन्हें हिरासत में लिया गया, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया. एजेंसी ने बताया कि इसके बाद उन्हें फिर से अरेस्ट किया गया और एविन जेल भेज दिया गया. वहां अब उन पर ईरान की रिवोल्यूशनरी कोर्ट में मुकदमा चल रहा है, जो नियमित रूप से बंद दरवाजों के पीछे सुनवाई करती है. वलीजादेह के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि उसे इस रिपोर्ट की जानकारी है कि अमेरिकी-ईरानी नागरिक को ईरान में अरेस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें :- नाइजीरियाई सेना की बड़ी कामयाबी, आतंकवाद विरोधी अभियान में मारे गए 187 आतंकी