जल्द भारत का दौरा करेगा अमेरिकी कांग्रेस का शिष्टमंडल, और भी मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India US Relation: संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना चाहता है. जानकारी के अनुसार अमेरिका के विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल मैककॉल के नेतृत्व में एक द्विदलीय अमेरिकी कांग्रेस शिष्टमंडल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मिलने के लिए भारत का दौरा करेगा. नयी दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शिष्टमंडल 18 और 19 जून को धर्मशाला की यात्रा करेगा. हालांकि अमेरिकी बयान में यात्रा की तारीखों के बारे में नहीं बताया गया है.

 शिष्टमंडल  दलाई लामा से मुलाकात करेगा

भारत में, अमेरिकी कांग्रेस शिष्टमंडल 14वें दलाई लामा, भारतीय सरकारी अधिकारियों और देश में अमेरिकी व्यवसायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा. माइकल मैककॉल ने कहा कि  भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका का एक अहम रणनीतिक साझेदार है. उन्होंने आगे कहा कि मैं सरकारी अधिकारियों और अमेरिकी व्यापार समुदाय के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि यह जान सकूं कि हम भारत के साथ अपने रिशते को कैसे मजबूत बना सकते हैं.

जल्द आएगा अमेरिकी शिष्ट मंडल

मैककॉल ने दलाई लामा से मिलने का अवसर को सम्मानित महसूस होना बताया. कहा कि तिब्बती लोग लोकतंत्र-प्रेमी लोग हैं जो अपने धर्म का स्वतंत्र रूप से पालन करना चाहते हैं.  इस यात्रा से अमेरिकी कांग्रेस में तिब्बत के भविष्य के लिए अपनी राय रखने के लिए मदद मिलेगी.  मालूम हो कि दुनियाभर में भारत एक नई ताकत बनकर उभर रहा है. ऐसे में विश्वभर के कई शक्तिशाली देश भारत के साथ अच्‍छे संबंध बनाना चाहते हैं. वहीं जो देश पहले से ही भारत के दोस्त हैं वह अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें :- Ukraine Peace Summit: यूक्रेन शांति वार्ता में नहीं शामिल होंगे चीन-पाकिस्तान, भारत भेजेगा हाई लेवल डेलिगेशन

 

 

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This