सीरिया में तख्तापलट के बाद अमेरिका का बड़ा कदम, विद्रोही संगठन को आतंकवादी की लिस्ट से बाहर करने की प्लानिंग

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-Syria: सीरिया में बशर अल असद सरकार गिर चुकी है. इसको विद्रोही संगठनों की एक बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं अब असद सरकार को उखाड़ फेंकने वाले विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल शाम को अमेरिका आतंकवादी संगठन की लिस्‍ट से बाहर करने की तैयारी कर रहा है.

27 नवंबर को हयात तहरीर अल शाम ने दर्जनों विद्रोही समूहों के साथ मिलकर असद के खिलाफ हमले शुरू किए थे और महज 10 दिनों के भीतर ही उन्होंने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, अमेरिका इस संगठन को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाने पर विचार कर रहा है.

विद्राही संगठन को इस देशों का साथ

ऐसा दावा किया जा रहा है विद्रोही समूह तहरीर अल शाम को अमेरिका, तुर्की, इजराइल और यूक्रेन से मदद मिली है. हालांकि ये संगठन तुर्की और अमेरिका की आतंकवादी लिस्‍ट में आता है. हयात तहरीर अल शाम अल कायदा की सीरिया-इराक विंग से निकला संगठन है, जिसने पिछले कुछ वर्षो में कट्टर इस्लामवाद से खुद कों एक राष्ट्रवादी संगठन के तौर पर दिखाने की कोशिश की है.

अमेरिका की मदद से गिरी असद सरकार

कई रिपोर्टों में कहा गया है कि इन विद्रोही गुटों के पीछे अमेरिका का हाथ है. वहीं कई अन्‍य जानकारों ने ये दावा किया है कि हयात तहरीर अल शाम समूह, अल कायदा का ही दूसरा रूप है. क्योंकि इसमें वही लड़ाके हैं, जो पहले अल कायदा और आईएसआईएस के लिए लड़ रहे थे.

ये भी पढ़ें :- भारत में बढ़ा एफडीआई का प्रवाह, 1000 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पार हुआ आंकड़ा

 

 

Latest News

भारतीय वैज्ञानिकों ने हीमोफीलिया ए के लिए विकसित की पहली मानव जीन थेरेपी

भारतीय वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि हासिल करते हुए गंभीर हीमोफीलिया ए (Hemophilia A) के लिए लेंटीवायरल वेक्टर...

More Articles Like This