US Donald Trump: अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में 37 कैदियों की मौत की सजा माफ कर दी है. मृत्युदंड को बदलकर जो बाइडेन ने उम्र कैद की सजा करा दी है. अब जो बाइडेन के इस फैसले के बाद उन पर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं. वहीं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षित समाज के लिए डेथ पेनाल्टी बहुत जरूरी है.
ट्रंप ने जताई आपत्ति
डोनाल्ड ट्रंप ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि वे राष्ट्रपति बनने के बाद न्याय विभाग को निर्देश देंगे कि हत्यारों, रेपिस्ट और अन्य गंभीर अपराधियों को मौत की सजा देना जारी रखा जाए. ट्रंप का मानना है कि अपराध मुक्त समाज और लोगों की सुरक्षा के लिए मौत की सजा बहुत जरूरी है.
बाइडेन के फैसले के बाद आया ट्रंप का बयान
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया मंच पर लिखा, “जो बाइडेन ने अभी-अभी हमारे देश के 37 हत्यारों की मौत की सजा को माफ कर दिया है. जब आप इन हत्यारों की हरकतें सुनेंगे तो आपको उस पर विश्वास नहीं होगा कि उन्होंने ऐसा भी किया है.
उन्होंने कहा, बाइडेन द्वारा माफ की गई मौत की सजा को वह राष्ट्रपति बनने के बाद पलट नहीं सकता हूं. लेकिन उनका न्याय विभाग भविष्य में डेथ पेनल्टी को जारी रखेगा. किसी भी आरोपी को किसी भी हालात में माफी नहीं मिलेगी.
क्या बोले राष्ट्रपति बाइडेन?
हाल ही में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1500 कैदियों की सजा कम की थी. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे 37 अपराधियों की सजा माफ कर दी थी जो हिंसक अपराध में संलिप्त थे. इसके बाद से ही उनके इस फैसले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस पर जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका ऐसा देश है जो लोगों को दूसरा मौका देने में विश्वास करता है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर उन्हें उन लोगों को माफी देने का अधिकार है, जो अपने किए पर पछतावा रखते हैं. उन्हें समाज में दोबारा जगह बनाने का अवसर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें :- Plane Crash: कजाकिस्तान में विमान क्रैश, 42 लोगों की मौत, सवार थे 110 लोग