US Deportation Indians: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका ने अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर निर्वासन अभियान शुरू किया है. ऐसे में ही अब एक अमेरिकी सैन्य विमान 3 फरवरी (अमेरिकी समयानुसार) को अवैध प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ, जो जल्द ही भारत पहुंच जाएगा.
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप की व्हाइट हाउस में दोबारा वापसी के बाद यह भारत में पहला निर्वासन है. अवैध प्रवासियों को वापस भेंजने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अमेरिका में भारतीय अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा की थी. इस दौरान भारत ने अवैध प्रवासियों को वापस लेने पर सहमति जताई थी. इसके साथ ही करीब 18,000 अवैध आप्रवासियों की वापसी की बात कही थी.
अमेरिकी सेना से भी मांगी गई मदद
अवैध प्रवासियों के खिलाफ इस अभियान में ट्रंप प्रशासन ने सेना से भी मदद मांगी है, इसके लिए अमेरिका मेक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक तैनात किए गए हैं, वहीं, अवैध प्रवासियों को रखने के लिए सैन्य अड्डों का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, इन्हें वापस भेजने के लिए सैन्य विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
ट्रंप और मोदी की अप्रवासन पर चर्चा
वहीं, हाल ही में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान अवैध आप्रवासन पर भी चर्चा हुई थी, जिसे लेकर ट्रंप ने बताया कि भारत अवैध आप्रवासियों को वापस लेने के मामले में सही कदम उठाएगा. हालांकि इसके अलावा, दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोगों को लेकर भी बातचीत हुई थी.
ये भी पढ़ें:-मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ नहीं लगाएगा अमेरिका! ट्रंप ने अपने फैसले को टाला, क्या है इसकी वजह?